वार्ड क्रमांक 36 की निर्दलीय प्रतयाशी बहुत हो चुका पक्षपात अबकी बार हर पक्ष की बात पार्षद प्रत्याशी कुमोदिनी सुनील सिंह भदौरिया वार्ड क्र. 36 आपकी बहु आई है आपके दुवार आपकी लड़की आपसे आशीर्वाद लेने आई हु। वार्ड क्रमांक 36 के रहवासियों का आशीर्वाद मिल रहा है। श्रीमती कुमोदिनी सुनील भदोरिया एक निर्दलीय प्रत्याशी है । पढ़ी लिखी बहुत ही सरल स्वभाव और वार्ड 36 के विकास करने का जज्बा रखने वाली महिला प्रत्याशी श्रीमती कुमोदिनी सुनील भदोरिया का कहना है कि मुझे रहवासियों का आशीर्वाद मिलता है।तो मैं वार्ड की हर समस्या को दूर करने का संकल्प लेती हूं। यह बात कुमोदिनी सुनील भदोरिया ने जनसंपर्क रेली में रहवासियों के बीच कहीं ।
2022-07-03