उज्जैन वार्ड क्रमांक 43 की कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी श्रीमती लक्ष्मी आंनद बागोरिया को रहवासियों का भर पुर आशीर्वाद मिल रहा है।आज जनसंपर्क में धर धर आरती उतारी गई।

Listen to this article

उज्जैन रविवार वार्ड क्रमांक 43 की कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी श्रीमती लक्ष्मी आंनद बागोरिया के जनसंपर्क में लक्ष्मी आंनद बागोरिया को रहवासियों का भर पुर आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है। वार्ड में पिछले कार्यकाल में कई कार्य अधूरे पड़े जिसको में पुरा करुंगी नगर निगम द्वारा एक भी वृक्ष नहीं लगा गऐ प्रधानमंत्री आवास योजना एक भी धर में नहीं सुविधा नहीं मिली है।यह आरोप वरिष्ठ कांग्रेस नेता ओमप्रकाश एवं चैतन् यादव ने जनसंपर्क रेली के दौरान आम सभा को संबोधित करते हुए कही । वर्षों से चली आ रही परेशानी दूर होगी यदि रहवासियों का आशीर्वाद मिलता है।में वार्ड की जनता के विश्वास पर खरा उतरुगी ये मेरा आपसे आग्रह है।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे