*घोषित प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को पार्टी से छह वर्ष के लिये किया निष्काषित*

Listen to this article

*घोषित प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को पार्टी से छह वर्ष के लिये किया निष्काषित
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त जी शर्मा के निर्देश पर नगर अध्यक्ष श्री विवेक जोशी ने उज्जैन नगर निगम चुनाव में पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार के विरूद्ध चुनाव लड़ रहे कार्यकर्ता एवं उनको प्रेरित कर सहयोग करने वाले कार्यकर्ताओं को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्ष के लिए निष्कासित किया ।
मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा के अनुसार भाजपा जिलाध्यक्ष श्री विवेक जोशी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा की सहमति से उन सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को पार्टी से छह वर्ष के लिये निष्कासित कर दिया है, जो पार्टी के घोषित प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं एवं उन्हें प्रेरित कर रहे हैं। इसी अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत श्रीमती कृष्णा बाई एवं श्री केसरीमल सुमन, श्री अशोक सिंह गेहलोत, श्री संतोष ( सोहन ) आँचलिया, श्री दिनेश सांखला, श्रीमती अनिता परमार एवं श्री रमेश परमार, श्री रितेश खाबिया, श्रीमती सीताबाई बैस एवं श्री अनिलसिंह बैस, श्री भगवान सिंह गौड, श्री तेजकरण गेहलोत, श्रीमती कुमोदिनी भदौरिया एवं श्री सुनील भदौरिया, श्रीमती गोकुल वर्मा एवं श्री राधेश्याम वर्मा, श्रीमती प्रेमलता गेहलोत एवं श्री लखन जागीरदार, श्रीमती अचला शर्मा, श्रीमती रोमा सोनी एवं श्री रविन्द्र सोनी, श्रीमती विपुला टॉक एवं श्री शानू टांक, श्रीमती अम्रता देशपांडे एवं श्री अरूण देशपांडे, श्रीमती आरती खरे, श्रीमती संतोष बारोड़ एवं श्री मुकेश बारोड़, श्रीमती सुनीता सोलंकी एवं श्री राजेश सोलंकी को निष्कासित किया जाता है ।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे