उज्जैन वालों ‘में आज खाली हाथ नहीं आया हूं, बाबा महाकाल की नगरी में मेडिकल कॉलेज लाया हूं – शिवराजसिंह चौहान* *मुख्यमंत्री जी ने उज्जैन मैं महापौर प्रत्याशी व पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में ली जनसभाएं* *लाडली भांजी शादी के एक दिन पहले मामा से मिलने आई

Listen to this article

उज्जैन वालों ‘में आज खाली हाथ नहीं आया हूं, बाबा महाकाल की नगरी में मेडिकल कॉलेज लाया हूं – शिवराजसिंह चौहान*
मुख्यमंत्री जी ने उज्जैन मैं महापौर प्रत्याशी व पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में ली जनसभाएं*
लाडली भांजी शादी के एक दिन पहले मामा से मिलने आई*

उज्जैन वालों ‘में आज खाली हाथ नहीं आया हूं, बाबा महाकाल की नगरी में मेडिकल कॉलेज लाया हूं,, अपने बच्चे यहां पड़ेंगे और डॉक्टर बनेंगे, अंग्रेज तो चले गए अंग्रेजी छोड़ गए, अंग्रेजी हमारी भाषा नहीं हैं यह अंग्रेजों व कांग्रेसियों का षड्यंत्र था कि कोई गरीब डॉक्टर नहीं बन पाए । सिर्फ हमारे बच्चे ही डॉक्टर बने लेकिन मैंने कह दिया है कि अब मेडिकल कॉलेज की पढ़ाई भी हिंदी में होगी । गरीब के बेटे बेटियां भी डॉक्टर बनेंगे और आगे बढ़ेंगे इसी के साथ ही उज्जैन की विनोद, विमल मिल में काम करने वाले मजदूरों का बकाया हमने कोर्ट में जमा करवा दिया है । जो कि जल्द ही उन्हें मिलेगा । ये बात मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने महापौर प्रत्याशी श्री मुकेश टटवाल व पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में किशनपुरा मक्सी रोड बालाजी मंदिर, दाल मिल चौराहा, गणेश चौराहा भैरू नाला, कुम्हार मोहल्ला जयसिंहपुरा में जन सभाओ को संबोधित करते हुए कही
आज जयसिंहपुरा स्थित आमसभा के दौरान मामा की लाडली भांजी आशा माली जिसका की कल विवाह है अपने मामा से मिलकर आशीर्वाद लेने आमसभा में आई , इस अवसर पर प्रदेश के मुखिया ने अपनी लाडली भांजी को आशीष देते हुए सफल वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दी !
*जिन बहनों की शादी हुई थी उनके घर में भांजे भांजी हो गए पर कन्यादान की राशि नहीं आई -*
श्री चौहान ने कहा कि कमलनाथ की 15 महीने की सरकार ने घोषणा की थी कि बेटियों की शादी पर 51000 रुपये दिए जाएंगे लेकिन जिन बेटियों की शादी हुई उनके भांजे भांजियां हो गए पर फिर भी राशि खाते में नहीं आई । हमने जितनी भी जनकल्याणकारी योजनाएं चलायी थी, 15 महीने कांग्रेस सरकार ने उन सभी योजनाओं को बंद कर दिया था। कांग्रेस और कमलनाथ ने गरीबों के हक पर डाका डालने का काम किया, लेकिन अब जनता को चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि प्रदेश में अब भाजपा की सरकार है। कांग्रेस ने जो योजनाएं बंद की थी वे सारी योजनाएं फिर से चालू होगी। उन्होंने पार्षद प्रत्याशियों से कहा कि अपने अपने वार्ड में ऐसे लोगों की सूची बनावा लो जिनके नाम राशन योजना में नहीं है उन सभी के नाम जोड़कर हम उन्हें योजनाओं का लाभ देंगे। पीएम आवास, आयुष्मान, संबल योजना में भी नाम जोडेंगे। उन्होंने कहा कि जितने भी गरीब कच्चे मकान में रह रहे है, आने वाले 3 साल में उन्हें पक्का मकान बनाकर देने का काम भाजपा सरकार करेगी।
*हमने प्लेटफार्म पे घूमने वाले बच्चों को शिक्षा प्रदान करने वाले व्यक्ति को महापौर का टिकट दिया है -*
श्री चौहान ने ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमने एक सेवाभावी सहज सरल और जमीन के कार्य करने वाले व्यक्ति को महापौर का प्रत्याशी बनाया है मुकेश टटवाल उन बच्चों के लिए शिक्षा की व्यवस्था करते हैं जो बच्चे गरीब है एवं प्लेटफार्म पर घूमते हैं ऐसे बच्चों को शिक्षा मिल सके उसका बीड़ा मुकेश टटवाल ने उठाया , हमने एक ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया है जिसका घर एक पान की दुकान संचालित करके चलता था !

विभिन्न वार्डों में मुख्यमंत्री ने पार्षद प्रत्याशियों का भाजपा का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। जन सभाओं मैं सरकार की अलग अलग योजनाओं के हितग्राहियों ने हाथों में तख्तियां मुख्यमंत्री जी का स्वागत किया। जनसभाओं में सेकड़ो कांग्रेस के कार्यकर्ता कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए ।
जनसभाओं में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक श्री पारस जैन, नगर अध्यक्ष श्री विवेक जोशी, पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री सत्यनारायण जटिया, चुनाव संचालक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री चिंतामणि मालवीय , श्री प्रदीप पांडेय, पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र भारती, श्री जगदीश अग्रवाल, श्री राजपालसिंह सिसोदिया, श्री सनवर पटेल, श्री सचिन सक्सेना, श्रीमती मीना जोनवाल, श्री अशोक प्रजापत, श्री संजय अग्रवाल, श्री विशाल राजोरिया, श्री सत्यनारायण खोईवाल, दिनेश जाटवा, श्री राकेश पंड्या, श्री जयसिंह दरबार सहित नगर पदाधिकारी, भाजपा कार्यकर्ता सहित हजारों की संख्या में आमजन मौजूद थे ।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे