चुनाव में विजयी संकल्प लेकर घर घर सम्पर्क कर रहे है भाजपा प्रत्याशी, नेता व कार्यकर्ता*
भाजपा प्रत्याशी श्री टटवाल ने वार्ड 11, 12,13,14,39,43 के मतदाताओं से लिया आशीर्वाद*
भारतीय जनता पार्टी नगर उज्जैन के महापौर प्रत्याशी श्री मुकेश जी टटवाल का जनसंपर्क शहर के वार्डों में जारी है इसी क्रम में वार्ड क्रमांक 11,12,13,14 व 39, 43 जनसंपर्क सम्पन्न हुआ
मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा के अनुसार भाजपा महापौर श्री मुकेश टटवाल का जनसंपर्क वार्ड 11 में वार्ड प्रत्याशी श्रीमती चंदा बी फिरोज के साथ शुरू होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए वार्ड क्रमांक 12 में वार्ड प्रत्याशी श्री हिमांशु गुप्ता के साथ मुल्ला पूरा क्षेत्र से अपना जनसंपर्क शुरू किया जनसंपर्क के दौरान विधायक पारस जैन कमल का बटन दबाने के लिए स्वयं नारे लगा रहे थे इस दौरान वार्ड क्रमांक 12 के स दावल नाग तलाई स्वेज फार्म अनंत पेठ क्षेत्र में जनसंपर्क किया इसके बाद वार्ड 13 में वार्ड प्रत्याशी श्री हाजी रियाज कुरेशी के साथ व वार्ड 14 में वर्ष प्रत्याशी श्रीमती सीमा योगेश परमाल के साथ विभिन्न मार्गों से होते हुए सम्पन्न हुआ । जनसंपर्क के दौरान वार्ड वासियों द्वारा श्री टटवाल का पुष्पहारों से जोरदार स्वागत किया गया । महिलाओं द्वारा आरती उतारकर तिलक लगाकर विजश्री का आशीर्वाद दिया गया ।
उसके पश्चात सांय 4 बजे से वार्ड 39 के प्रत्याशी श्री जितेंद्र कुँवाल के साथ जनसंपर्क देसाई नगर हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर वार्ड 43 की पार्षद श्रीमती सुरभि सुनील चावण्ड के साथ वल्लभ नगर होते हुए देसाई नगर चुनाव कार्यालय पर सम्पन्न हुआ । श्री टटवाल को वार्ड की जनता ने विजयश्री का आशीर्वाद दिया । इस अवसर पर नगर अध्यक्ष श्री विवेक जोशी , उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव, सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक श्री पारस जैन, चुनाव संचालक श्री अनिल जैन कालुहेड़ा,श्री जगदीश अग्रवाल, पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र भारती, महामंत्री श्री संजय अग्रवाल, श्री विशाल राजोरिया, श्री सत्यनारायण खोईवाल, श्रीमती प्रमिला यादव, श्री मनोज मालवीय, श्री अमय शर्मा, अमय आप्टे, राकेश पंड्या पर्वतसिंह जाट, हेमंत वर्मा पूर्व पार्षद गिरीश शास्त्री सतीश भावसार गांधी विनीता शर्मा सहित कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे ।
2022-06-26