उज्जैन बुधवार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का हेलीपैड पर भाजपा नेताओं ने अगवानी की मुख्यमंत्री जी ने महाकाल के दर्शन कर भाजपा महापौर प्रत्याशी के समर्थन में निकली रैली में शामिल हुए – मुख्यमंत्री सहित कई भाजपा नेता भी हुए मोजुद थे।

Listen to this article

भाजपा महापौर प्रत्याशी के समर्थन में निकली रैली
– मुख्यमंत्री सहित कई भाजपा नेता हुए शामिल
उज्जैन। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान महाकाल मंदिर चौराहे से भाजपा महापौर प्रत्याशी मुकेश टटवाल के समर्थन में निकली रैली में भाग लिया। उन्होंने जनता से भाजपा के लिए समर्थन मांगते हुए भारी बहुमत से विजय बनाने की अपील की।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, मंत्री मोहन यादव, पूर्व मंत्री पारस जैन, सांसद अनिल फिरोजिया सहित बड़ी संख्या में नेता मौजूद थे। रथ पर सवार होकर जनता का अभिवादन कर रहे थे। साथ ही भाजपा के प्रत्याशी महापौर प्रत्याशी मुकेश टटवाल के समर्थन में वोट दिए जाने की अपील की।
इसके पूर्व मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भगवान महाकालेश्वर मंदिर जाकर पूजा अर्चना की इस दौरान भाजपा के कई नेता भी मौजूद थे। रैली में अपार भीड़ थी। भाजपा संगठन ने मुख्यमंत्री की रैली के लिए एक रथ तैयार करवाया था। इस पर मुख्यमंत्री सहित अन्य नेता मौजूद थे। मुख्यमंत्री की रैली ने भाजपा में जोश भर दिया है। कार्यकर्ता भी अब पूरे दमखम के साथ चुनावी जंग में उतर गए हैं।

*मुकेश टटवाल विकास में करेंगे कमाल – शिवराज सिंह चौहान*
*महाकाल की नगरी का पिछले 15 वर्षों में अद्भुत विकास हुआ है*
*आप महापौर सहित सभी प्रत्याशियों को विजयी बनाइए मैं विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं होने दूंगा. – शिवराज सिंह चौहान*

उज्जैन . ऐतिहासिक और धार्मिक नगरी उज्जैन अद्भुत नगरी   है और यहां पिछले 15 वर्षों में जितना विकास हुआ है वह अब तक कभी नहीं हुआ ! आप इस नगर निगम चुनाव में महापौर प्रत्याशी मुकेश टटवाल सहित सभी भाजपा के पार्षद प्रत्याशियों को जीत का आशीर्वाद प्रदान करें मैं शहर के विकास के बजट में कोई कमी नहीं होने दूंगा ये बात प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने महापौर के प्रत्याशी श्री मुकेश टटवाल व पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जन आशीर्वाद रैली को संबोधित करते हुए कही ।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने सर्वप्रथम बाबा महाकाल के दर्शन पूजन किया उसके पश्चात महाकाल मंदिर चौराहे से शुरू हुई जन आशीर्वाद रैली मैं शामिल हुए ।
मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा के अनुसार जन आशीर्वाद रैली के बाद शहीद पार्क पर आयोजित आम सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमारा महापौर प्रत्याशी. रेलवे प्लेटफार्म  पर जो अनाथ बच्चे घूमते थे उनके लिए स्कूल चलाता है और घर चलाने के लिए इसने पान की दुकान से लेकर बेकरी तक पर काम किया साथ ही भाजपा में भी लगातार समय देता रहा ऐसे कार्यकर्ताओं को हमारी पार्टी ने मौका दिया है !
क्या उज्जैन में कांग्रेस का एक भी ऐसा कार्यकर्ता नहीं जो महापौर का चुनाव लड़ सके
श्री चौहान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के पास आज कार्यकर्ताओं और नेताओं का अभाव है इसीलिए तो विधायकों को मौका दे रही है उन्हें पूरी उज्जैन में एक भी कार्यकर्ता नहीं मिला जो महापौर पद के लिए प्रत्याशी हो सके ? कांग्रेस को बाहर से प्रत्याशी लाना पड़ा जबकि हमारे यहां विधायक के रूप में वहां पर लड़ने वालों की कमी नहीं थी लेकिन हमने एक ऐसे कार्यकर्ता को अवसर दिया है जिसके पिता मिल में काम करते थे ! आप सभी उसे आशीर्वाद दीजिए
*कमलनाथ का हाथ कांग्रेस प्रत्याशी के साथ बाकी पूरी कांग्रेस हो गयी अनाथ और महाराष्ट्र भाग गए कमलनाथ
श्री सिंह ने कहा कि कमलनाथ ने अपने  15 माह की सरकार में प्रदेश की जनता के साथ झूठ बोलने के सिवाय कुछ नहीं किया गरीबों की हितग्राही योजना बंद कर दी , कन्यादान योजना का पैसा नहीं दिया अगर कुछ किया तो सिर्फ भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया और प्रदेश को लुटने का कार्य किया ! जो अपनी सरकार नहीं बचा पाए वो आज महाराष्ट्र में सरकार बचाने गए हैं ! श्री सिंह ने कहा कि ट्वीटर नाथ ने ऐसे प्रत्याशी को अवसर दिया है जो उन्हीं की तरह सिर्फ सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते और झूठ परोसने का काम करते हैं , इसलिए में कहता हूँ  कमलनाथ का हाथ कांग्रेस प्रत्याशी के साथ बाकी पूरी कांग्रेस हो गयी अनाथ और महाराष्ट्र भाग गए कमलनाथ !
उन्होंने कहा कि उज्जैन हमारे विकास का केंद्र बिंदु है और उज्जैन के विकास और व्यापार की चिंता के साथ साथ गरीब को रोजगार देने की चिंता भी हम कर रहे हैं ! किसी गरीब की थाली खाली नहीं रहे ये संकल्प भाजपा का है ! उज्जैन में जो बाबा महाकाल के दर्शन करने आए वह सड़क मार्ग से नहीं अपितु वायु मार्ग से मंदिर तक जाए हम इस दिशा में कार्य कर रहे हैं
उज्जैन का विकास अबाधित चलता रहे इसलिए भाजपा के प्रत्याशियों को आशीर्वाद प्रदान करें – विष्णुदत्त शर्मा
सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा उज्जैन का अद्भुत विकास हो रहा है और इस विकास की गाथा को आगे बढ़ाने के लिए आपको नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी के सभी प्रत्याशियों को और महापौर के प्रत्याशी मुकेश टटवाल को विजय बनाना पड़ेगा तभी आगे विकास हो पाएगा क्योंकि एक सरकार जो डेढ़ साल तक आई थी उसने सिर्फ प्रदेश का बंटाधार किया था और योजनाएं बंद कर दी थी हमारी सरकार बनते ही हमने फिर से उन योजनाओं को जिंदा किया चाहे वह कन्यादान योजना हो या फिर आवास योजना हो या अन्य कई प्रकार की योजना सभी में हमने गरीबों का भला करने का काम किया है गरीब और पीछे की पंक्ति के लोगों का विकास निरंतर जारी रहे इसके लिए आप सभी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को विजय बनाएं उज्जैन के चहुँमुखी विकास में अपना सहयोग प्रदान करें ।
मै सिर्फ सेवा के लिए आपके बिच खड़ा हूँ और सेवा ही मेरा एक मात्र ध्येय है – मुकेश टटवाल
महापौर प्रत्याशी मुकेश टटवाल ने संबोधित करते हुए कहा मैं सिर्फ सेवा के लिए आप लोगों के बीच खड़ा हुआ हूं और हमेशा सेवा ही करूंगा और जनता की ओर साष्टांग दंडवत कर भाजपा प्रत्याशी ने जनता से जित का आशीर्वाद माँगा !
जन  आशीर्वाद रैली कोट मोहल्ला चौराहा से प्रारंभ हुई रास्ते में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर आम जनता ने खूब स्वागत किया रैली में बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं आमजन मौजूद थे रैली में प्रमुख रूप से मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट मंत्री डॉ मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन, डॉ सत्यनारायण जटिया, नगर अध्यक्ष विवेक जोशी,  चुनाव संचालक अनिल जैन कालू हेड़ा,  नगर भाजपा प्रभारी संगीता जी सोनी , वरिष्ठ भाजपा नेता रूप पमनानी,  जगदीश अग्रवाल, श्री राजपाल सिंह सिसोदिया ,डॉ सनवर पटेल , सचिन सक्सेना , संजय अग्रवाल, विशाल राजोरिया, सत्यनारायण खोईवाल सहित भाजपा के अन्य पदाधिकारी एवं पार्षद प्रत्याशी मौजूद थे । आमसभा का संचालन श्री अनिल भाजपलुहेड़ा ने किया व आभार नगर अध्यक्ष श्री विवेक जोशी ने माना

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे