*सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से पुलिस अधीक्षक उज्जैन के मार्गदर्शन में शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में किया गया फ्लैग मार्च।* *देशभर में हो रहे अग्निपथ योजना के विरोध नवयुवाओ द्वारा किए जा प्रदर्शन को लेकर उज्जैन पुलिस/प्रशासन सख्त ।* *उज्जैन पुलिस द्वारा नौजवानों/युवा विद्यार्थियों से की शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील।* *फिजिकल ट्रैनिंग कर रहे युवाओं को मैदान मे किया गया सोशल मीडिया पर अग्निपथ योजना के संबंध में विरोधात्मक मैसेज फार्वर्ड /शेयर करने को लेकर सतर्क ,*

Listen to this article

*सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से पुलिस अधीक्षक उज्जैन के मार्गदर्शन में शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में किया गया फ्लैग मार्च।*
*देशभर में हो रहे अग्निपथ योजना के विरोध नवयुवाओ द्वारा किए जा प्रदर्शन को लेकर उज्जैन पुलिस/प्रशासन सख्त ।*
*उज्जैन पुलिस द्वारा नौजवानों/युवा विद्यार्थियों से की शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील।*
*फिजिकल ट्रैनिंग कर रहे युवाओं को मैदान मे किया गया सोशल मीडिया पर अग्निपथ योजना के संबंध में विरोधात्मक मैसेज फार्वर्ड /शेयर करने को लेकर सतर्क ,*

सेना में भर्ती के लिए शुरू की गई अग्निपथ योजना पर बढे विरोध को लेकर युवा नौजवानों/विद्यार्थियों द्वारा देश भर मे हिसक प्रदर्शन किये गये है ।जिसको दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक *श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल* के निर्देशन में आज दिनांक 21.06.2022 उज्जैन शहर के भीड-भाड वाले ईलाके, मैदानों, रेल्वे स्टेशन व समस्त संवेदन शील ईलाकों मे फ्लैग मार्च निकाला गया ।
फ्लैग मार्च अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) *डॉ. इंद्रजीत बाकलवार* ,के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक यातायात *श्री संतोष कॉल* के नेतृत्व मे शहर के समस्त सवेदनशील ईलाको में पुलिस वाहनों/ पैदल भ्रमण के माध्यम से निकाला गया फ्लैग मार्च मे थाना यातायात, महाकाल ,नानाखेडा, पवासा, कोतवाली, राघवी माधवनगर ,नीलगंगा , घट्टिया के प्रभारीगण थाने के बल के साथ एवं रक्षित निरीक्षक *श्री जयप्रकाश आर्य* , सूबेदार *श्री संजय राजपूत* ,विशेष सशस्त्र बल के साथ मौजूद रहे तथा फ्लैग मार्च मे क्यू.आर.एफ व पुलिस लाईन /पुलिस अधीक्षक कार्यालय सम्मिलत रहा
शासकीय वाहनों / पैदल से फ्लैग मार्च कंट्रोल रूम उज्जैन से प्रारंभ होकर दशहरा मैदान ,विक्रम विश्वविद्यालय, एरीना ग्राउण्ट जहॉ पर अधिकारियों द्वारा फिजिकल की तैयारी कर रहे युवा नौजवानों/विद्यार्थियों को अग्निपथ योजना के संबंध में समझाईश दी गयी पश्चात् हरीफाटक होते हुए कोट मौहल्ला, बेगमबाग,तोपखाना , क्षीर सागर मैदान , संपूर्ण रेल्वे स्टेशन , टॉवर होते कंट्रोल रूम पर समाप्त हुआ ।
फ्लैग मार्च विशेषकर ऐसे इलाकों से होकर निकाला गया जहा युवा वर्ग /विद्यार्थी अधिकता मे मौजूद रहे हो जिनको निम्न बिदुओ पर समझाईश दी गयी ।
*समस्त सेना भर्ती संस्थानों मे ले रहे युवा विद्यार्थी अग्निपथ योजना के संबंध कोई भी विरोधात्मक पोस्ट सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर शेयर या फार्वर्ड ना करें*
*सोशल मीडिया पर उज्जैन पुलिस द्वारा लगातार निगरानी रखी जा रही है यदि किसी भी व्यक्ति द्वारा किसी भी प्रकार की टिप्पणी या विरोधात्मक पोस्ट शेयर या फार्वर्ड की जाती है तो संबंध के विरूद्ध भारतीय दण्ड विधान व आई.टी एक्ट के तहत कडी कानूनी कार्यवाही की जावेगी ।*
*उज्जैन पुलिस नौजवानों / युवा विद्यार्थियों विशेष समझाईश दी कि वे किसी भी अन्य व्यक्ति की भ्रामक बातो में न आएं ,अध्ययनरत विद्यार्थियों के विरूद्द यदि पुलिस रिकार्ड बन जाता है तो शासकीय नीतियों के अनुसार भविष्य मे विद्यार्थियों को सेना में किसी भी परीक्षा मे सम्मिलित होने का मौका नही मिलेगा ।*
*एरीना ग्राउण्ड/दशहरा/क्षीरसागर मैदान मे सेना की भर्ती की तैयारी करवा रहे फिजिकल ट्रैनर को प्रथक से समझाईश दी गयी कि वे उनके संरक्षण मे ट्रैनिग ले रहे विद्यार्थियो की काउसलिंग कर समझाईश दे कि वे किसी भी कानून व्यवस्था को भंग करने वाली गतिविधियों मे संलिप्त ना हो*
*फिजिकल ट्रैनिग दे रहे संचालकों को भी सख्त हिदायत दी गयी कि यदि वे युवाओं को उकसाते हुए पाए जाते है तो उनके विरुद्ध भारतीय दण्ड विधान के तहत सख़्त से सख़्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।*
🙏 *आम जनता से अपील* 🙏

*उज्जैन पुलिस नौजवानों / युवा विद्यार्थियों से अपील करती है कि वे किसी भी अन्य व्यक्ति की भ्रामक बातो में न आएं । यदि उनके विरुद्ध प्रकरण पंजीकृत हो गया तो वह पूरे जीवन में सरकारी नौकरी नहीं पा सकेंगे। साथ ही अभिभावकों से कहा गया कि अपने बच्चो का ध्यान रखे व उन्हे किसी भी गैर कानूनी कार्य में शामिल न होने दे ।*
*यदि कोई व्यक्ति इस प्रकार के भ्रामक मैसेज फॉरवर्ड या शेयर करता है तो इसकी सूचना कंट्रोल रूम नंबर 07342525253 या शांति मोबाइल नंबर7049119001 पर देकर उज्जैन पुलिस का सहयोग करे।*

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे