विश्व संगीत दिवस पर उज्जैन में आयोजित संगीत के महाकुंभ में पहली बार फिल्मी संगीतकार दिलीप सेन व समीर सेन की जोड़ी का रोड शो होगा। इसमें 300 से ज्यादा कलाकार भी शामिल होंगे। रोड शो रामघाट स्थित राणोजी की छत्री से शुरू होगा। हारमोनियम बीट्स सांस्कृतिक एवं लोकहित समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत आज 20 जून से होगी। इसमें कलाकार सुबह 10 से रात 10 बजे तक प्रस्तुति देंगे। यह जानकारी देते हुए संस्था अध्यक्ष प्रीति दीक्षित ने बताया कि कल 21 जून को सुबह 10 बजे से फिल्मी संगीतकार दिलीप सेन व समीर सेन की जोड़ी का रोड शो राणोजी की छत्री से शुरू होगा जो कि दानीगेट, ढाबारोड, गोपाल मंदिर, सतीगेट, कंठाल चौराहा, इंदौर गेट से होते हुए देवास रोड स्थित कालिदास अकादमी पर पहुंचेगा। इसमें कार्यक्रम में शामिल सभी कलाकारों के अलावा शहर के कलाकार भी शामिल होंगे। संगीत महाकुंभ में 300 से ज्यादा कलाकार प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम की शुरुआत 20 जून की सुबह 10 बजे से होगी जो कि रात 10 बजे अनवरत चलेगा। 21 जून को सुबह 10 बजे से स्वर, लय, ताल का अनूठा संगम होगा। कार्यक्रम में शास्त्रीय, उप शास्त्रीय, लोक गायन व लोक नृत्यों की प्रस्तुतियां देंगे।
2022-06-19