सुनील गोठवाल निवासी वार्ड क्रमांक 39 वर्तमान में माधवनगर ब्लाक कांग्रेस कमेटी का कार्यवाहक अध्यक्ष होकर पिछले 30 वर्षो से कांग्रेस के लिये समर्पित होकर सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में अपना दायित्व निभाते आ रहा हूं.जानकारी प्रेस क्लब पर कांफ्रेंस में पत्रकारों को दी की जिसमें में शहर जिला कांग्रेस कमेटी में महामंत्री (2012), उपाध्यक्ष माधवनगर ब्लाक कांग्रेस कमेटी (2009), सांसद प्रतिनिधि जिला अंतव्यवसाय निगम उज्जैन सन् 2009 से 2014, सदस्य प्रबंध समिति जिला शहर कांग्रेस कमेटी 2007, विधायक प्रतिनिधि दक्षिण क्षेत्र उज्जैन 1998 से 2003, सह सचिव जिला शहर युवक कांग्रेस की 1995 के साथ ही सामाजिक संगठनों में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अखिल भारतीय बैरवा महासभा (पंजी) दिल्ली, अध्यक्ष बैरवा पंचायत किशनपुरा, महासचिव मध्यप्रदेश युवा बैरवा महासभा, सहसचिव मध्यप्रदेश बैरवा महासभा के रूप में कार्य करता आ रहा हूं। पिछले 20 वर्षों से मेरे द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में पार्षद पद का टिकिट मांगा जा रहा है लेकिन कांग्रेस पार्टी द्वारा हर बार मेरी उपेक्षा की जाती रही है। इस वर्ष भी नगरीय निकाय चुनाव में मेरे द्वारा पार्षद पद का टिकट मांगा गया लेकिन यहा भी पार्टी द्वारा मुझे टिकिट नहीं दिया गया । पार्टी से नाराज होकर मेने पार्टी के समक्ष अपनी बात भी रखी लेकिन पार्टी की ओर से कोई संतुष्टीपूर्ण जवाब नही मिला। कांग्रेस पार्टी को वोटो का नुकसान अगर होता है उसके लिये स्वयं पार्टी ही जवाबदार रहेगी।
2022-06-19