*महाकाल मंदिर के दानदाताओं को भस्म आरती बुकिंग में दी जा रही है विशेष सुविधा
श्री महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती अनुमति को लेकर कतिपय समाचार पत्रों द्वारा भ्रामक समाचार *(भस्मारती परमिशन में गड़बड़ी)* से जनमानस में भ्रम की स्थिति उत्पन्न हुई है। श्री महाकालेश्वर मंदिर की व्यवस्थाओं में तथा उसके प्रसार में मीडिया का भी सदैव सहयोग रहता है ।
भस्मारती की विशेष सुविधाओ के सम्बंध में लेख है कि सर्वप्रथम मंदिर प्रबंध समिति द्वारा भस्मारती अनुमति की सम्पूर्ण पारदर्शी प्रक्रिया है,व अनाधिकृत कोई अनुमति जारी नही की जाती हैं। मंदिर की सभी व्यवस्थाएं दान से ही संचालित होती हैं। 400 से अधिक सूचीबद्ध दानदाता होने के साथ ही सामान्य तौर पर यंहा की व्यवस्थाओं से प्रसन्न बहुत से श्रद्धालु मंदिर के अन्य प्रकल्पों जैसे निःशुल्क अन्नक्षेत्र, मंदिर द्वारा संचालित गौशाला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आदि हेतु समय-समय पर दान राशि, सामग्री आदि प्रदान करते हैं।
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा सूचीबद्ध दानदाताओं हेतु 30 सीट्स भस्म आरती की रिज़र्व रखी जाती है। इन्ही में से यदि कोई अन्य दानदाता आते है तो *न्यूनतम 1100 रुपए व दानदाता की श्रद्धा व इच्छा के अनुसार अधिकतम दानराशि के आधार पर* उन्हें अनुमति प्रदान की जाती हैं। ऐसे दानदाताओं से भी नियमानुसार प्रतिव्यक्ति 200 रुपए शुल्क लिया जाता है।
मंदिर में भस्म आरती की अनुमति व्यवस्था निर्धारित संख्या हेतु होकर नाममात्र की संख्या सूचीबध्य दानदाता, तत्काल के दानदाता हेतु बची हुई सीटों के रूप में होकर, पूर्ण पारदर्शिता के साथ क्रियान्वित की जाती है। जिसके लिए श्रद्धालुगणो को ऑनलाइन भुगतान की सुविधा उपलब्ध है। यदि श्रद्धालु ऑनलाइन भुगतान करने में असमर्थ हों तब कॉउंटर पर दान राशि जमा कर रसीद प्राप्त करते हैं। बहुत से दानदाताओं को मंदिर आने के बाद यह जानकारी मिलती है। वही मंदिर की साइट पर भी तत्सम्बन्धी सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध है।