उज्जैन पुलिस सर्वसाधारण हेतु महत्वपूर्ण सूचना ॐ सर्व साधारण एवं गणमान्य नागरिको से अनुरोध है कि सामाजिक समरसता, आपसी सौहार्द एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने में उज्जैन पुलिस का सहयोग करें। * गैर कानूनी गतिविधियों का हिस्सा ना बनें। ऐसा कोई कृत्य ना करें जो कानूनी रूप से विधि विरूद्ध है। * किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक /साम्प्रदायिक उन्माद फैलाने वाले एवम् शांति व्यवस्था भंग करने वाले मैसेज को सोशल मीडिया प्लेटफार्म (Facrbook/Whats app/Instagram/Youtube) पर प्रसारित ना करें। * सभी Whats app ग्रुप एडमिन अपने ग्रुप में जुड़े सभी सदस्यों को समझाईश दे कि ग्रुप में साम्प्रदायिक्ता के के संबंध में कानून- व्यवस्था को प्रभावित करने वाली किसी भी प्रकार की कोई आपत्तिजनक टिप्पणी ना करें और ना ही फार्वर्ड / शेयर करें। * आपकी सभी ऑनलाईन गतिविधियाँ उज्जैन पुलिस की निगरानी में है यदि कोई भी व्यक्ति ऐसी पोस्ट या टिप्पणी करते पाया गया तो उसके विरूद्ध सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम एवं भारतीय दण्डविधान की धाराओं के अंतर्गत कठोर वैधानिक कार्यवाही की जावेगी। * अगर कोई भी व्यक्ति आपत्ति जनक पोस्ट शेयर फॉरवर्ड करते पाया गया जाता है तो शेयर/फॉरवर्ड करने वाले के साथ- साथ ग्रुप एडमिन पर भी कानूनी कार्यवाही की जावेगी। किसी भी प्रकार की पुरानी हिंसात्मक पोस्ट को देखकर भ्रमित ना होवे उसे किसी अन्य व्यक्तियों के साथ शेयर ना करे जिससे शांति व्यवस्था पर विपरीत प्रभाव पड़ें। • सोशल मीडिया पर असामाजिक तत्वों द्वारा वायरल की जाने वाली असत्य अफवाहो पर ध्यान ना दे। सही जानकारी प्राप्त करने हेतु उज्जैन पुलिस के हेल्पलाईन नम्बर पर संपर्क करें। फेसबुक/इंस्टाग्राम / ट्वीटरआदि पर ऐसी कोई भी आपत्ति जनक गतिविधि दिखाई दे तो उज्जैन पुलिस की हेल्पलाईन नम्बर 0734-2525253/0734-2527143/Dial 100 पर सूचना देवे। * शांति व्यवस्था बनाए रखने रखने में उज्जैन पुलिस का सहयोग कर एक जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय देवे । *** उज्जैन पुलिस द्वारा जनहित मे जारी ***
2022-06-11