*जिन्हें सद्बुद्धि प्राप्त है उन्हें किसी बात की कमी नहीं रहती* *द्वितीय शनिवार और रविवार को स्वास्थ्य परीक्षण शिविर*

Listen to this article

*जिन्हें सद्बुद्धि प्राप्त है उन्हें किसी बात की कमी नहीं रहती*to
“श्री राजेश पटेल”
गायत्री महामंत्र में ईश्वर से सद्बुद्धि के लिए प्रार्थना की गई है ।सद्बुद्धि के बिना धन ,वैभव, शक्ति आदि सभी निष्फल है। जिन्हें सद्बुद्धि प्राप्त है उन्हें किसी बात की कमी नहीं रहती। यह जानकारी श्री राजेश पटेल उपझोन समन्वयक ने गायत्री शक्ति पीठ पर गायत्री जयंती, गंगा दशहरा ,महाप्रयाण दिवस परम पूज्य गुरुदेव पर्व पर पर्व पूजन के समय साधकों को दी ।आपने बताया कि परम पूज्य गुरुदेव ने सन 1990 में इसी दिन अपने को अपनी आराध्या मां गायत्री में विलीन कर स्थूल शरीर छोड़ दिया था । युग दृष्टा के रूप में वे यह जानते थे कि हमारे शरीर छोड़ने पर लोग हरिद्वार दौड़े आएंगे और यहां समाएंगे नहीं, अतः उन्होंने देश में छह स्थानों पर 8जून 1990 पहले से ही ब्रह्म दीप यज्ञ आयोजन की घोषणा कर दी थी जिनमें उनके अस्थि कलश पहुंचे थे जहां लोगों ने श्रद्धांजलि दी थी।
यहां पर नौ कुण्डीय गायत्री महायज्ञ के साथ अन्नप्राशन, मुंडन, मंत्र दीक्षा और पुंसवन संस्कार भी कराए गए ।यज्ञ का संचालन नव प्रशिक्षित बाल पुरोहितों ने किया।
*द्वितीय शनिवार और रविवार को स्वास्थ्य परीक्षण शिविर*
आज 11 जून से प्रति माह के दूसरे शनिवार और रविवार को डॉ नरसिंह शर्मा द्वारा आधुनिक मशीनों से स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श दिया जाएगा। शनिवार को गायत्री परिवार के नैष्ठिक कार्यकर्ता एवं रविवार को आम लोग समय लेकर परीक्षण एवं परामर्श निशुल्क ले सकेंगे।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे