गंगा दशहरा महाप्रयाण दिवस ज्येष्ठ मास की शुक्ल पक्ष पर नीलगंगा सरोवर स्थिति मां नीलगंगा का नामृत अभिषेक कर महा आरती एवं108 फीट की चुनरी अर्पण की गई।

Listen to this article
  • ज्येष्ठ मास की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरा पर सुबह से जहां संतों की पेशवाई निकली और शाही स्नान नीलगंगा सरोवर में किया। आज लघु सिंहस्थ का नजारा दिखाई दें रहा था। दिनभर विविध धार्मिक आयोजनों का सिलसिला सतत चलता रहा श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा घाट नीलगंगा पर आज देशभर से आए संतो का शाही स्नान हुआ। शाम को गंगा सरोवर स्थित मां नीलगंगा का नामृत अभिषेक कर महाआरती की 2017 से लगातार नीलगंगा घाट पर गंगा दशहरा पर्व मनाया जा रहा है। जूना अखाड़ा के मुख्य संरक्षक और अभा अखाड़ा • परिषद के महामंत्री हरिगिरि महाराज के सानिध्य में जूना अखाड़ा के साधु संतों, महामंडलेश्वर सहित भक्तों ने नीलगंगा सरोवर में गंगा पुजन दुध जल से पुजन के बाद मां नीलगंगा को 108 फीट की चुनरी अर्पण की गई वहीं आतिशबाजी के साथ महाआरती का आयोजन हुआ आयोजन के बाद शाम 7-30 से भंडारे मे भोजन प्रसादी शुरू हुई ।
    श्रीमहंत रवींद्रपुरी जी महाराज अध्यक्ष- अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद श्रीमहंत हरि गिरि जी महाराज महामंत्री अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद श्रीमहंत सुंदर पुरी जी महाराज – गादीपति पीर श्री दत्त अखाड़ा, उज्जैन श्रीमहन्त प्रेम गिरी जी महाराज सभापति पीठाधिश्वर श्रीमहंत नारायण गिरी जी महाराज अंतर्राष्टीय प्रवक्ता श्रीमहन्त मोहन भारती जी श्रीमहन्त महेशपुरी जी -श्रीमहन्त गणपत गिरी जी -श्रीमहन्त शैलेन्द्र गिरी जी श्रीमहंत रामचंद्र गिरी जी – – रमता पंच श्रीमहन्त ओंकार भारती महाराज श्रीमहंत देवेंद्रपुरी जी – श्रीमहन्त रवि भारती जी श्रीमहन्त धीरज गिरी जी श्रीमहन्त कुशपुरी जी श्रीमहन्त थानापति काशी श्रीमहन्त मनोज गिरी जी श्रीमहन्त थानापति काशी श्रीमहंत दुजपुरी जी रमतापंच . तीरथ गिरी जी, कमल भारती जी योगानंद गिरी जी, . सत चेतन पुरी जी श्रीमहन्त निरंजन भारती जी रमतापंच अष्टकौशल महंत श्रीमहंत रामेश्वर गिरी महाराज जूना दत्त अखाडा महंत श्री देवगिरी जी महाराज थानापति, नीलगंगा महंत कृष्ण गिरी हरियाणा आश्रय नरसिंह धाट मुकुंद महाराज छमा पुरी महाराज शिव शक्तिधाम आश्रय जयसिंगपुरा आदि और भी संत एवं श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई।
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे