उज्जैन राजराजेश्वरी गुरुकुल धाम आश्रम चिंतामण रोड स्थित पर पंच कुण्डीय महायज्ञ महोत्सव 5 जुन से 9 जुन तक चल रहे महोत्सव की आज पुर्ण आहुति ।

Listen to this article

मां राजराजेश्वरी पीतांबरा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की आज पूर्णाहुति उज्जैन | मां राजराजेश्वरी पीतांबरा प्राण प्रतिष्ठा एवं पंचकुंडीय महायज्ञ महोत्सव चिंतामण रोड स्थित राजराजेश्वर आश्रम में चल रहा है। सुरेश अग्निहोत्री के अनुसार आयोजन में तीसरे दिन जलाधिवास, पुष्पाधिवास व यज्ञ स्थल पर बगलामुखी यज्ञ संपन्न हुआ। चौथे दिन फलाधिवास, दुर्गा हवन पूजन व महाआरती महामंडलेश्वर शांतिस्वारूपानंद जी, संत अवधेश पुरी के आतिथ्य में संपन्न हुआ। राजराजेश्वरी आश्रम में आयोजित प्राण-प्रतिष्ठा में अंतिम दिन गुरुवार को प्राण-प्रतिष्ठा, महाआरती, पूर्णाहुति और माताजी के दिव्य दर्शन व भंडारा प्रसादी का आयोजन होगा।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे