उज्जैन राजराजेश्वरी गुरुकुल धाम आश्रम चिंतामण रोड स्थित पर पंच कुण्डीय महायज्ञ महोत्सव 5 जुन से 9 जुन तक चल रहे महोत्सव में अन्ना दिवस के अंतर्गत आज मंगलवार को माता राजराजेश्वरी मुर्ति लता पात्र दी पुष्प पात्र दी और पांच फलों से धट स्थापना की गई। धट स्थापना आचार्य पंडित सुरेश जी शर्मा पंडित संतोष जी नागर भरत जी शर्मा पंडित हेमंत जी शर्मा द्वारा हवन पूजन किया जा रहा है। भोजन प्रसादी का आयोजन हुआ चिंतामण के वेदविधालय बटुकों एवं भगत जनों को भोजन प्रसादी ग्रहण कराई सानिध्य अनन्त विभुषित महामंडलेश्वर स्वामी अतुलेशानंद सरस्वती जी महाराज आचार्य शेखर जी महाराज के सानिध्य में 9 जुन को प्राण प्रतिष्ठा कलश स्थापना एवं भव्य आरती होगी।
2022-06-08