*श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित अतिथि निवास के नवीनीकरण हेतु 11 लाख दान में प्राप्त
उज्जैन 3 जून 2022। श्री महाकालेश्वर मंदिर में हरियाणा गुडगाँव से सपरिवार दर्शन हेतु पधारे उद्योगपति श्री रजत गोयल श्री राज कुमार जी गोयल के द्वारा रुपये 11 लाख का चेक श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक श्री गणेश कुमार धाकड़ को सौंपा। श्री धाकड़ द्वारा दानदाताओं को धन्यवाद ज्ञापित कर सम्मान किया गया।
मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक श्री धाकड़ ने बताया कि, दानदाता द्वारा उक्त राशि का चेक मंदिर प्रबंध
समिति द्वारा संचालित पं. सूर्यनारायण व्यास अतिथि निवास(हरसिद्धि) के 10 कक्षों के जीर्णोद्धार (रेनोवेशन) कराये जाने हेतु मंदिर प्रबंध समिति को प्रदान किया गया है।
ज्ञात हो कि, दानदाता मंदिर के विभिन्न प्रकल्पों में अन्नक्षेत्र, गौशाला, चिकित्सा आदि में भी अपनी श्रद्धानुसार दान भी करते हैं। समय –समय पर मंदिर के अधिकारी/ पुजारी/पुरोहितों/मंदिर प्रबंध समिति सदस्यों व कर्मचारियों के माध्यम से भी भक्तों को मंदिर में दान करने हेतु प्रेरित किया जाता है ।
2022-06-03