मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड महिदपुर जिला उज्जैन द्वारा जलाभिषेक अभियान अंतर्गत ब्लॉक स्तर पर चयनित गांगी नदी जो की शिप्रा की सहायक नदी है पर बिल्केश्वर महादेव मंदिर परिसर मैं चौपाल का आयोजन

Listen to this article

मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड महिदपुर जिला उज्जैन द्वारा जलाभिषेक अभियान अंतर्गत ब्लॉक स्तर पर चयनित गांगी नदी जो की शिप्रा की सहायक नदी है पर बिल्केश्वर महादेव मंदिर परिसर मैं चौपाल का आयोजन कर सतत चलने वाले श्रमदान कार्यक्रम का विधि विधान से पूजन कर शुभारंभ किया गया .जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मैं मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री श्री विभाष उपाध्याय उपस्थित थे
सर्व प्रथम बिल्केश्वर महादेव पर पूजन अर्चन कर आशीर्वाद प्राप्त किया तत्पश्चात चौपाल आयोजित की गई चौपाल श्री उपाध्याय द्वारा बताया गया कि पहले सभी खेतों की मेढ़ पर पेड़ हुआ करते थे आजकल वह देखने को नहीं मिलता है साथ ही सभी लोग अपने माता पिता की स्मृति बच्चों के जन्म दिवस कुल देवी देवता के नाम से एक एक पेड़ लगाएं तथा सभी के कुल के अनुसार कोई न कोई पेड़ होता है जो बहुत कम लोगों को ज्ञान होता है उस पेड़ को भी लगाएं जिससे कुल का उद्धार हो आदिवासी परंपरा अनुसार मातानुवन बनाया जाता है जिसमें कुल देवी देवता के नाम से पौधे लगाए जाते हैं तथा उसी स्थान से कोई भी लकड़ी नहीं ले जाता है क्योंकि मान्यता है कि यहां पर कुल्हाड़ी चलाने से माता पर प्रहार होता है अतः इस तरह की मान्यताओं के द्वारा भी पौधे लगाए जा सकते हैं और शहरों में स्मार्ट सिटी बन रही है स्मार्ट सिटी का मतलब लंबी-लंबी सड़के नहीं है स्मार्ट सिटी का मतलब नदी हो पेड़ हो सभी लोगों में आपस में प्रेम भाव हो आपने हिरवे बाजार में पोपट लाल जी पवार का उदाहरण देते हुए बताया कि उन्होंने 10 साल में 10 लाख पेड़ लगाकर अपने गांव को एक आदर्श गांव बनाया आप भी अपने ग्राम को आदर्श बना सकते हैं आपने सभी लोगों से यह आग्रह किया कि सभी लोग अपने घरों में कम से कम एक गाय जरूर पाले और गौ माता की सेवा करें
श्री पदम सिंह जी पटेल भाजपा जिला उपाध्यक्ष ग्रामीण द्वारा गांगी नदी पर विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि गांगी नदी मैं जल संरक्षित करने के लिए स्टॉप डेम का निर्माण किया जाएगा साथ ही यहां पर बारहमासी जल रहे इसलिए पाइपलाइन से पानी छोड़ने पर भी विचार किया जा रहा हैं आप ने रानीपुरा में बनाए स्टॉप डेम की जानकारी दी तथा आने वाले समय में हरवा खेड़ी एवं इंदौख में प्रस्तावित स्टॉप डेम के बारे में बताया, किशोर जी शर्मा जिला अध्यक्ष कृषि समिति एवं जिला पंचायत सदस्य द्वारा भी अपने विचार रखे गए आपने बिल्केश्वर महादेव मंदिर के इतिहास के बारे में बताया साथ ही कहा कि यहां पर आने वाले सभी लोगों की मन्नत पूरी होती है, कार्यक्रम के दौरान श्री जितेन्द्र जी शर्मा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष एवं बिल्केश्वर धाम पर अपनी सेवाएं देने वाले संत श्री जगदीश जी गिरी श्री रितेश जी श्रोत्रिय न्यू विजन सोसाइटी यूनिसेफ जिला समन्वयक द्वारा भी कार्यक्रम में सहभागिता की गई कार्यक्रम का संचालन नवांकुर् संस्था के जगदीश आंजना ने एवं अतिथि परिचय एवं आभार विकासखंड समन्वयक नम्रता तिवारी द्वारा माना गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रस्फुटन समिति किटीया से ओम सिंह आंजना, शक्कर खेड़ी से पुरषोत्तम जोशी, धनोडिया से शिव नारायण राठौर, सुहागपुरा से अशोक चौहान अनिल चौहान, जगोटी से अजय जटिया आशीष बोडाना विजय डुंडाले अंकित जटिया, बपैया से तूफान सिंह तरनोद से नितेश रावल, बिशलखेड़ी से राहुल परमार, देवली से विक्रम सिंह चौहान, झूठावद से राम सिंह पवार, सोमचिड़ी से कुलदीप सिंह चौहान, मंडली भोज से राधेश्याम सिंह परिहार हिंगोनिया से यशवंत सिंह आंजना, महुडी से वीरेंद्र सिंह पटेल राकेश आंजना संजय पटेल गोकुल पटेल अंतर सिंह यशवंत सिंह मनोहर सिंह अभिषेक आंजना मेलानिया से बाबू चौहान मांगू दास बैरागी विक्रम प्रजापत राधेश्याम कुमावत नवांकुर संस्था से कैलाश चंद्र मालवीय बागनी सीएमसीएलडीपी छात्र सामाजिक कार्यकर्ता एवं ग्राम वासी उपस्थित रहे.
समस्त जानकारी रचना शर्मा द्वारा दी गयी

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे