विकास के हर क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर रहा है उज्जैन हेरिटेज स्वास्थ्य शिक्षा रोजगार मूलभूत सुविधा हर क्षेत्र में सतत विकास कर रही है भाजपा की सरकार 2 वर्षों में उज्जैन का नया स्वरूप उभरकर सामने आएगा। पत्रकार वार्ता में कैबिनेट मंत्री डॉ मोहन यादव, सांसद श्री अनिल फिरोजिया तथा विधायक श्री पारस जैन ने बताया कि उज्जैन में सरकार द्वारा लगातार विकास के काम किए जा रहे हैं। उज्जैन में महाकाल की कई जमीने गांव में पड़ी हुई हैं। उसका उपयोग इस तरह किया जाऐगा उदाहरण तोर पर150 गायों की गोशाला रातडीया में बनाया जाऐगा सावर खेड़ी में बांध की डी पी आर आ गईं हैं जल्दी ही बनेगा बांध

Listen to this article

विकास के हर क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर रहा है उज्जैन हेरिटेज स्वास्थ्य शिक्षा रोजगार मूलभूत सुविधा हर क्षेत्र में सतत विकास कर रही है भाजपा की सरकार कालियादेह महल कोठी महाराज वाडा ग्रांड होटल की दशा सुधारी जाएगी रोजगार के लिए अमूल के नए प्लांट का वर्चुअल शुभारंभ करेंगे केंद्रीय सहकारिता एवं गृहमंत्री अमित शाह हमारा उज्जैन शहर विकास के हर क्षेत्र में लगातार प्रगति कर रहा है। आने वाले दिनों में शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार और धार्मिक पर्यटन से जुड़े हेरिटेज से संबंधित कार्यों में भी कई नए आयाम स्थापित होने जा रहे हैं। अधोसंरचना से लेकर धार्मिक पर्यटन और रोजगार का बड़ा केंद्र उज्जैन बनने जा रहा है। इसमें स्वास्थ्य शिक्षा और सभी प्रकार कार्यों का समावेश किया गया है आने वाले 2 वर्षों में उज्जैन का नया स्वरूप उभरकर सामने आएगा। पत्रकार वार्ता में कैबिनेट मंत्री डॉ मोहन यादव, सांसद श्री अनिल फिरोजिया तथा विधायक श्री पारस जैन ने बताया कि उज्जैन में सरकार द्वारा लगातार विकास के काम किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मार्गदर्शन में लगातार उज्जैन विकास के नए आयाम छू रहा है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 26 मई को नए कलेक्ट्रेट प्रशासनिक संकुल भवन का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही हैरिटेज पर्यटन के कामों की भी शुरुआत हो जाएगी, क्योंकि 100 साल पुरानी बिल्डिंग जिसमें कलेक्ट्रेट लगता था। कोठी पैलेस वह अब ताज होटल तथा अन्य हैरिटेज पर्यटन की बड़ी होटलों जैसा लुक देकर इसमें कई विकास के काम कराए जाएंगे और इसमें हैरिटेज पर्यटन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को ठहरने की व्यवस्था की जाएगी साथ ही ग्रांड होटल को भी विकसित किया जाएगा और यह भी हैरिटेज पर्यटन का एक बड़ा केंद्र बनेगा इसके अलावा महाकाल मंदिर के पास स्थित महाराजवाडा भवन को भी विकसित करने की बड़ी योजना बनाई गई है। कालियादेह महल जो सिंधिया परिवार की निजी संपत्ति इस मामले में केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी से भी बातचीत की गई है वह वहां भी सुधार कार्य कराएंगे तथा गांव वालों के लिए जो निकलने के लिए रास्ता है उसमें सरकार ब्रिज और सड़क बनाएगी। रोजगार के पहले भी कई उद्योग शुरू करने की कवायद की जा चुकी है वहीं 29 मई को अमूल का नया प्लांट डालने जा रहा है, जिसका वर्चुअल शुभारंभ केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह करेंगे इस प्लांट में स्थानीय लोगों को बड़ी संख्या में रोजगार मिलेगा और दुग्ध के व्यापार को भी नई ऊंचाइयां मिलेगी। शिक्षा के क्षेत्र में आईआईटी के नए सैटेलाइट सेंटर का भी जल्द ही शुभारंभ होगा। इस सैटेलाइट सेंटर को बनाने की कवायद भी शुरू की जा चुकी है। आने वाले दिनों में यह भी शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी उज्जैन में बड़े पैमाने पर काम हुए हैं पहले चरक अस्पताल और अभी कुछ दिनों में अस्पताल का मास्टर प्लान भी तैयार किया गया है जिसमें चामुंडा माता मंदिर के पीछे 100 बैड का वार्ड तैयार किया जाएगा। वहीं मेडिकल कॉलेज भी खोलने की योजना भी भोपाल में प्रचलित है। वित्त विभाग की मंजूरी मिल चुकी है और एक नया शासकीय मेडिकल कॉलेज बनाया जायेगा। इसके अलावा आयुर्वेद के क्षेत्र में भी सरकार बड़े काम करने जा रही है। आयुर्वेद धनवंतरी कॉलेज के पीछे एक चार मंजिला इमारत, जिसमें आयुर्वेद के सभी प्रकार के रोगों के इलाज के कक्ष होंगे और आयुर्वेद की अत्याधुनिक प्रणाली रोगियों का इलाज होगा। इस इमारत का शुभारंभ महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 29 मई को करेंगे इसके साथ ही आयुर्वेद के मामले में शहरवासियों को अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेगी। इसके अलावा मूलभूत सुविधाओं में शहर के आसपास 100 किलोमीटर तक फोरलेन सड़कों का जाल तो निर्मित हो ही रहा है। पिछले दिनों केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इसका शुभारंभ किया था। इसके अलावा इसके अलावा महाकाल क्षेत्र में लगातार 700 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से विकास कार्य किया जा रहा है, जिसका शुभारंभ माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों दवारा किया जाएगा। इस प्रकार उज्जैन शहर विकास के हर क्षेत्र में नई ऊंचाइयां छू रहा है।
उज्जैन  संभागीय मुख्यालय पर प्रशासनिक संकुल भवन का निर्माण कार्य उज्जैन संभागीय मुख्यालय पर संभाग आयुक्त कार्यालय एवं कलेक्टर कार्यालय से संबंधित सभी कार्यालय जो कि वर्तमान में कोठी महल में संचालित हो रहे हैं उनके लिए नवीन भवन प्रशासनिक संकुल भवन के निर्माण की प्रशासकीय स्वीकृति मध्यप्रदेश शासन राजस्व विभाग भोपाल द्वारा प्रदान की गई जिसके अंतर्गत भूतल पर 4125 वर्ग मीटर में वाहनों हेतु पार्किंग प्रथम तल पर 3925 वर्ग मीटर में एसडीएम एवं • तहसील कार्यालय द्वितीय तल पर 3925 वर्ग मीटर में कलेक्टर कार्यालय तृतीय तल पर 1970 वर्ग मीटर में संभाग आयुक्त कार्यालय का निर्माण कार्य किया गया है। भवन में प्रवेश हेतु चार द्वार का निर्माण कार्य किया गया है भवन में 4 स्टेयरकेस का प्रावधान दिया गया है भवन में 5 लिफ्ट का प्रावधान किया गया है जिसमें 4 लिफ्ट 13 पैसेंजर की एवं एक लिफ्ट 28 पैसेंजर का प्रावधान किया गया है। भवन को आग से सुरक्षा प्रदान किए जाने हेतु संपूर्ण भवन में फायर फाइटिंग सिस्टम लगाया गया है भवन के भूतल पर पार्किंग का प्रावधान किया गया है जिसमें लगभग 500 दो पहिया वाहन एवं 40 चार पहिया वाहन के खड़े किए जाने की क्षमता है। भवन के द्वितीय तल पर कलेक्टर, 3 अपर कलेक्टर 3 डिप्टी कलेक्टर, भारत निर्वाचन, जिला आपूर्ति अधिकारी कार्यालय, भू अभिलेख कार्यालय जिला अंत्य व्यवसाई कार्यालय, लोक सेवा एनआईसी एवं मीटिंग हॉल का का प्रावधान किया गया है। द्वितीय तल पर कुल 44 कक्ष है। भवन के भूतल पर लोक सेवा गारंटी कार्यालय का भी प्रावधान किया गया है। भवन के प्रथम तल पर एसडीएम एवं तहसील कार्यालय है जिसमें तीन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तीन तहसीलदार, तीन अपर तहसीलदार, तीन नायब तहसीलदार योजना सांख्यिकी कार्यालय एवं पेंशन कार्यालय का भी प्रावधान किया गया है प्रथम तल पर कुल 49 कक्ष है। भवन के तृतीय तल पर कमिश्नर कार्यालय का प्रावधान किया गया है। तृतीय तल पर कुल 25 कक्ष हैं। भवन के प्रथम तल, द्वितीय तल एवं तृतीय तल पर महिला एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग टॉयलेट ब्लॉक का निर्माण कार्य किया गया है। भवन को प्रकाश एवं वेंटिलेशन की आवश्यकता अनुसार ओपन कोर्टयार्ड पैटर्न में रखा गया है. प्रशासकीय स्वीकृति की राशि निर्माण एजेंसी कार्य प्रारम्भ करने का दिनांक 2716 लाख रु. (दिनांक 18.06.2013) लोक निर्माण विभाग, पीआईयू, उज्जैन 01.12.2016 24 माह कार्य पूर्णता के लिये आवंटित समय अनुबंध अनुसार कार्य पूर्ण करने का दिनांक 30.11.2018 . कार्य पूर्णता का दिनांक 31.03.2022

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे