जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के संयुक्त तत्वाधान में

Listen to this article

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के संयुक्त तत्वाधान में
माननीय अध्यक्ष महोदय श्री आर के वाणी साहब, सचिव महोदय श्री अरविंद कुमार जैन साहब, ज. अ .प के जिला समन्वयक श्री सचिन जी शिम्पी जिला विधिक साक्षरता अधिकारी श्री चंद्रशेखर मंडलोई साहब के कुशल नेतृत्व में
आज जैव विविधता दिवस के अवसर पर
दिनांक 22/5/22 को कलुहेड़ा विकास खण्ड घटिया जिला उज्जैन में निशुल्क विधिक सहायता। शिविर लगाया गया
आज जिस प्रकार ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति (कलुहेड़ा) 5से 7 स्थानों पर पीडारे लागये गये मेरा समस्तप्रस्फुटन समितियों से सामाजिक संस्थाओं से निवेदन है कि सभी अपने निवास स्थान व अपने गांव में चिड़ियों के लिए पिंडारे व उनके दाने पानी की व्यवस्थाएं करें जीव जो कि अपनी स्वयं की व्यवस्थाएं खुद कर नहीं सकते हैं और केवल मनुष्य ही एक ऐसा व्यक्ति है ,जो सभी के लिए कुछ ना कुछ कर सकता है, तो यह हमारा मानव धर्म है कि हम इन जीव जंतुओं के लिए पानी और खाने की व्यवस्था करें इससे हमें एक आत्मीय सुख मिलेगा और कहीं ना कहीं हम पर्यावरण मैं रह रहे जीव जंतुओं की रक्षा व संरक्षण भी कर सकेंगे हम सभी संकल्प लें और हम सभी की जिम्मेदारी है ,कि हम छोटे जीव जंतुओं की रक्षा व संरक्षण करे हम सभी ने देखा है कि 100 वर्षों पूर्व जो चिड़िया है , छोटे जीव जंतुओं है आज वह विलुप्त हो चुके हैं तो हम उनके संरक्षण के लिए एक प्रयास हमारी ओर से जरूर हमें करना चाहिए यही हमारा मानवीय धर्म है
हमारा दायित्व भी है, महिलाओं को घरेलू हिंसा, कोरोना से पीड़ित व्यक्तियों को राहत कोष की जानकारी दी गई।संबंधित पैंपलेट बाटे गए तथा श्रमिकों के अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई ।साथ ,मध्यस्थता,समझौते ,एवं वाद समाप्ति संबंधी कानूनी सहायता का महत्व बताया गया। महिलाओ को उनके सार्वजनिक हितार्थ सेवाओ,स्वास्थ,फ़ास्ट डायल नंबर,पाक्सो क़ानून ,साइबर सेल,वन स्टॉप सेंटर,संबल योजना,विधवा ,सीनियर सिटीजन पेंशन ,पीड़ित प्रतिकर,आदि योजनाओं से अवगत कराया जाकर उनकी विभिन्न समस्याओं के समाधान उपाय भी बताए गए।
शिविर में PLV रचना शर्मा मध्यप्रदेश प्रदेश जनअभियान परिषद परामर्श दाता माधव आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज अपराध शास्त्र प्रथम वर्ष की छात्रा प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष डॉ कन्हैया लाल शर्मा, ऋषि राज शर्मा, पारस शर्मा, पूर्व जनपद सदस्य राजु बाई शर्मा
व समस्त मातृशक्ति व वह छोटे भैया बहन उपस्थित थे

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे