जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय उज्जैन
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के संयुक्त तत्वाधान में
माननीय अध्यक्ष महोदय श्री आर के वाणी साहब, सचिव महोदय श्री अरविंद कुमार जैन साहब, जिला विधिक साक्षरता अधिकारी श्री चंद्रशेखर मंडलोई साहब के कुशल नेतृत्व में
आज़ दिनांक 21 /5/22 को राजेन्द्र नगर, आगर रोड उज्जैन में निशुल्क विधिक सहायता शिविर , लगाया गया।, *आतंकवाद विरोधी दिवस* आज के समय में दुनिया जिन समस्याओं का सामना कर रही है, उनमें सबसे बड़ी और अहम समस्या आतंकवाद है। आतंकवाद के कारण हजारों लोगों को दुनिया में अपनी जान गंवानी पड़ी है और भारत समेत कई देशों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। आतंकवाद जैसी समस्या से निपटने के लिए भारत ने 21 मई का दिन ही इसको समर्पित कर दिया है। हर साल 21 मई को पूरे देश में आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया जाता है। इसका मकसद लोगों को आतंकवाद के समाज विरोधी कृत्य से लोगों को अवगत कराना है। आतंकवाद की वजह से लोगों को जानमाल का कितना नुकसान उठाना पड़ता है, उससे भी लोगों को अवगत कराया जाता हैं
आतंकवाद विरोधी दिवस मनाने का मकसद
1. शांति और मानवता का संदेश फैलाना
2. आतंकी गुटों और वे कैसे आतंकी हमलों को अंजाम देने की योजना बनाते हैं, उसके बारे में लोगों के बीच जागरूकता पैदा करना
3. लोगों के बीच एकता को बढ़ावा देना
4. युवाओं को शिक्षा और प्रशिक्षण प्रदान करना ताकि वे आतंकी गुटों में शामिल न हों
5. देश में आतंकवाद, हिंसा के खतरे और उनके समाज, लोगों और पूरे देश पर खतरनाक असर के बारे में जागरूकता पैदा करना हैं इसी इसी उपलक्ष में आज वार्ड क्रमांक 4 राजेंद्र नगर में विधिक सहायता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं बच्चों को या परामर्श दिया गया कि अपने आसपास होने वाली है विभिन्न घटनाओं अपराधों के प्रति सजग व जागरूक रहें और अपराधों के खिलाफ अपनी आवाजों को उठाए तभी हम एक अच्छे शब्द भी समाज के संकल्पना कर सकते हैं यदि समाज में जागरूकता नहीं होगी समाज में अपराध व्याप्त होंगे विभिन्न विभिन्न तरह की समस्याएं विद्यमान होगी तो एक अच्छे समाज की हम संकल्पना नहीं कर सकते
सर्वे भवंतु सुखिनः सर्वे संतु निरामया सर्वे भद्राणि पश्यंतु मां कश्चित् दुख भाग भवेत्
सभी सुखी हो सभी का कल्याण हो समाज मे समरसता , एकता , स्वच्छंद वातावरण में सभी अपने जीवन को जिए अपराध के खिलाफ अपनी आवाज उठाये और। सकल्पन ले कि हम सभी
का कर्त्तव्य और समाज के प्रति
हमारा दायित्व भी है
पूर्ण निष्ठा और तन मन
से समाज मे जागरूकता व
लाने का प्रयास करेगे महिलाओं को घरेलू हिंसा, कोरोना से पीड़ित व्यक्तियों को राहत कोष की जानकारी दी गई।संबंधित पैंपलेट बाटे गए तथा श्रमिकों के अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई ।साथ ,मध्यस्थता,समझौते ,एवं वाद समाप्ति संबंधी कानूनी सहायता का महत्व बताया गया। महिलाओ को उनके सार्वजनिक हितार्थ सेवाओ,स्वास्थ,फ़ास्ट डायल नंबर,पाक्सो क़ानून ,साइबर सेल,वन स्टॉप सेंटर,संबल योजना,विधवा ,सीनियर सिटीजन पेंशन ,पीड़ित प्रतिकर,आदि योजनाओं से अवगत कराया जाकर उनकी विभिन्न समस्याओं के समाधान उपाय भी बताए गए।
शिविर में PLV रचना शर्मा मध्यप्रदेश प्रदेश जनअभियान परिषद परामर्श दाता माधव आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज अपराध शास्त्र प्रथम वर्ष की छात्रा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती दुर्गा पवार ,श्रीमती क्रांति यादव, शकुंतला देवतरे,
व समस्त मातृशक्ति व वह छोटे भैया बहन उपस्थित थे
2022-05-21