थाना चिंतामण पुलिस को मिली बड़ी सफलता। आई.पी.एल क्रिकेट सट्टा खेलते दो आरोपीगण को किया गिरफ्तार । आरोपीगण से 05 मोबाईल फोन, एक केलकुलेटर, एक इनोवा कार एवं अन्य सट्टा सामग्री सहित करीब 80,13,155/- रूपए का मश्रुका जब्त । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल द्वारा शहर में पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जुआ/ सट्टा सहित सभी प्रकार की अवैध गतिविधियों के विरूद्द लगातार कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए जा रहे है निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. इंद्रजीत बाकलबार (शहर), नगर पुलिस अधीक्षक अनुभाग नानाखेड़ाश्री वंदना चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चिंतामन श्री जीवन भिंडोर के नेतृत्व में थाना क्षेत्र मे आई.पी.एल सट्टा खेलते दो आरोपीगण मय मनुका 05 मोबाईल, 01 केलकुलेटर, 01 इनोवा कार सहित कुल करीब 80, 13, 155/- रूपए के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। घटना का संक्षिप्त विवरण… दिनांक 20.05.22 को चिन्तामण थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम के कस्बा एवं देहात भ्रमण के दौरान सुचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति हासामपुरा चोराहे के पास कार के अंदर बैठकर आई पी एल का सट्टा लगवाकर हार जीत कर अवैध रूप से लाभ अर्जित कर रहा है, और कुछ लोग गुजरात टाईटस तथा रायल चलेन्जर्स का आईपीएल-20 मैच पर रुपये-पैसे का सट्टा खा रहे है। पुलिस कार्यवाही… वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल अवगत कर थाना चिंतामण की एक विशेष टीम का गठन कर मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर दबिश दी गई। जहां एक इनोवा कार के अंदर एक व्यक्ति अलग अलग फोन से बात कर रहा था, एवं दुसरा व्यक्ति रजिस्टर मे हारजित का सट्टा लिख रहा था। उक्त आरोपियों की तलाशी लेते आरोपीगण से 05 मोबाईल फोन 01 केलकुलेटर, 01 इनोवा कार व अन्य सट्टा उपकरण सहित कुल 80,13,155/- रु. की सामग्री जप्त कर दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना चिंतामण पर अपराध क्रमांक 127/22 धारा 3/4 द्युत अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया। उक्त आरोपियों से आईपीएल क्रिकेट के सट्टे में लिप्त अन्य आरोपियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। जब्त सुदा माल / मधुका • कुल 4 मोबाइल कीमती लगभग ₹7800/-1
2022-05-20