*थाना माकड़ोन पुलिस की सराहनीय कार्यवाही*।
*फेसबुक पर पिस्टल के साथ फोटो खींचकर पोस्ट करने वाले 03 आरोपीगण गिरफ्तार* |
*सोशल मीडिया पर असामाजिक गतिविधियां कर खौफ फैलाने वाले तीन युवकों के विरुद्ध उज्जैन पुलिस की सख्त*।
*गिरफ्तार आरोपीगण दुर्लभ कश्यप गैंग के पूर्व में थे सक्रिय सदस्य*।
वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक *श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल* के द्वारा सोशल मीडिया पर सक्रिय असमाजिक तत्वों की असामाजिक गतिविधियो पर अंकुश लगाने हेतु कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) *श्री आकाश भूरिया*, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस तराना *श्री राजाराम आवास्या* के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी माकडोन *श्री अशोक शर्मा* द्वारा सोशल मीडिया (फेसबुक ) पर अवैध रूप से हथियारों के साथ फोटो डालने वाले/ खरीदने व बेचने वालो पर सख्त कार्यवाही करते हुए थाना माकड़ोन क्षेत्र के तीन युवकों को प्रकरण पंजीबद्ध कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
*घटना का संक्षिप्त विवरण*
उज्जैन जिले के माकड़ोन थाना क्षेत्र के ग्राम कडोदिया के रहने वाले तीन युवक सोशल मीडिया फेसबुक पर अलग-अलग तरह के फोटो वीडियो पिस्टल को लहराते हुए डाल रहे थे, जिसकी सूचना थाना माकड़ोन को मिली।
*पुलिस कार्यवाही*
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में तत्काल एक टीम का गठन कर सोशल मीडिया पर पिस्टल के साथ अपना फोटो डालने वाले आरोपियो की पतारसी प्रारंभ कर दी गई।
पुलिस की कड़ी मेहनत एवं लगन से हथियारों के साथ पोस्ट डालने वाले आरोपी को ढूंढने में सफलता प्राप्त हुई
आरोपी से पूछताछ में अपने दो अन्य साथी आरोपीगण जो कि हथियार को खरीदने एवं बेचने का कार्य करते है, सभी आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर आरोपियो के पास से एक देशी पिस्टल जप्त कर आरोपीगणों के विरुद्ध थाना माकडोन पर *अपराध क्र 214/22 धारा 25 आर्म्स एक्ट* का पंजीबद्ध किया गया।
*सोशल मीडिया पर आरोपियों द्वारा पोस्ट की गई हथियारों की पोस्ट को भी हटाया गया*
*जप्त शुदा सामग्री*
एक देसी पिस्टल।
*सराहनीय कार्य*
थाना प्रभारी उनि अशोक शर्मा , सउनि राजेश सौराष्ट्रीया ,प्रआर 512 संतोष चोडिया, 879 ज्ञान सिंह, आर 591 भुपेन्द्र आर 1818 ललित राठौर , 1028 जितेन्द्र व उपस्थित समस्त पुलिस बल की सराहनीय भूमिका रही।