सप्त दिवसीय भव्य प्राण-प्रतिष्ठा महा महोत्सव का समापन रविवार को हुआ मंदिर समिति अध्यक्ष शिवनारायण झाला उपाध्यक्ष शैलेन्द्र बुंदेला उदय सिंह चंदेल हितेंद्र सिंह सेगंर रूपेश तिवारी आदि के योगदान से ॥ श्री शिवाय नमस्तुभ्यम ॥ शिवाय नमः शिवाय भगवान श्री शिव भोले शंकर जी, श्री गणेश जी महाराज, माता पार्वती जी, कार्तिक स्वामी जी, नंदी जी, भगवती माँ दुर्गा की कृपा से 9 मई सोमवार कलश यात्रा से शुरू हुआ आयोजन, मंगलवार – प्रायश्चित्त कर्म, देव स्थापन, नेत्रोन्मिलिन संस्कार एवं जलादिवास। 11 मई बुधवार धूपादिवास, पुष्पादिवास, अग्नि प्रवेश, यज्ञ प्रारंभ, अन्नादिवास। – 12 मई गुरूवार – गंधादि-घृतादि-पत्रादिवास, यज्ञाहुति, फलादिवास। 13 मई शुक्रवार – महाअभिषेक, न्यास, शय्यादिवास। 14 मई शनिवार – प्राण प्रतिष्ठा, पूर्णाहुति । 15 मई रविवार को महाआरती, भजन संध्या व महाप्रसादी भंडारे के साथ समापन हुआ एंव क्षेत्र की समस्त धर्मप्राण श्रद्धालुओं ने बडी संख्या में सपरिवार प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में पधारकर धर्मलाभ महा प्रसादी का लाभ लिया भजन संध्या मे महिलाऐ झुम उटी तिरूपति धाम, नवनिर्मित मंदिर परिसर, कानीपुरा पर आयोजक कार्यक्रम तिरूपति धाम कॉलोनी रहवासी बाबा अंगारेश्वर जनकल्याण समिति, तिरूपति धाम, के महेश वर्मा मुकेश यादव रवि साहु इपेन्द्र मुकेश परमार जितेन्द्र वाडिया श्री निवास गोड पत्रकार शैलेन्द्र तिवारी जी का अध्यक्ष श्री झाला ने पुष्प माला से स्वागत किया पत्रकार राजेश रावत जी श्याम भारतीय निलेश खोोयरे सुरेद् मोहन अग्रवाल और भी पत्रकार साथी उपस्थित थे।
2022-05-16