तराना पुलिस को मिली बड़ी सफलता तराना पुलिस द्वारा ट्रैक्टर चोरी में दो आरोपीगण तथा पानी की मोटर चोरी में चार आरोपीगण को गिरफ्तार किये थाना तराना पर फरियादी लाइसिंह पिता बनेसिंह बडाल जाति गुर्जर उम्र 35 साल निवासी ग्राम सालाखेड़ी की रिपोर्ट अप. क्र. 196/22 धारा 379 भादवि पानी की मोटर चोरी होने पर, फरियादी रामचन्द्र पिता मायाराम जाति आंजना उम्र 52 साल निवासी ग्राम बिरगोद की रिपोर्ट पर अप. क्र. 198/22 धारा 379 भादवि पानी की दो मोटरे चोरी होने पर तथा फरियादी सुरेशचंद्र पिता रामचंद्र पाटीदार 42 साल निवासी गणेश कुआ नयापुरा, तराना की रिपोर्ट पर अप. क्र. 197/22 धारा 379 भादवि ट्रेक्टर चोरी होने से अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध कायम कर विवेचना में लिया गया। श्रीमान पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल, धीमान अति पुलिस अधीक्षक श्री आकाश भुरिया, अनुविभागीय अधीकारी पुलिस अनुभाग तराना श्री राजाराम आवाश्या के द्वारा माल मुलजिम की पतारसी हेतु निर्देश दिए गए। जिसके माल मधुका व मुलजीम की पताराशी हेतु थाना प्रभारी निरी.भीमसिंह पटेल द्वारा टीम गठीत की गई। श्रीमानजी के निर्देश के पालन में आज दिनांक 13.05.22 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि चार व्यक्ति खारपा रोड नदी के पास रोड किनारे दो टाट के बोरो में कुछ सामान भरा हैं जो उज्जैन बेचने हेतु किसी वाहन का इंतजार रहे हैं जो चोरी का सामान हो सकता है अगर तत्काल घेराबंदी की जाए तो पकड़े जा सकते हैं। सूचना पर रवाना होकर खारपा रोड़ नदी के पास पहुंचे रोड किनारे चार व्यक्ति दो टाट के बारे लिये खड़े थे जो पुलिस को आता देख भागने लगे जिन्हें घेराबन्दी कर पकडा जिनके नाम पता पूछते 1. बलराम पिता रमेश जाति बागरी उम्र 20 माल निवासी इंद्रा कालौनी तराना तथा 2 लखन पिता दुलेसिह मोगिया उम्र 19 साल निवासी इंद्रा कालौनी तराना तथा 3 धनराज पिता शंकरलाल बागरी उम्र 23 साल निवासी इंद्रा कालोनी तराना और 4 संजय उर्फ संजु पिता निर्भयसिंह मोगिया उम्र 20 निवासी इंद्रा कालांनी तराना का बताया टाट के बोरे मे भरे सामान के बारे में पूछताछ करते बताया कि दोनो टाट के बारे मे तीन मोटरे पानी की रखी हुई है एक मोटर विधुत मोटर तीन हार्स पावर की जायसवाल पेट्रोल पंप के पीछे तराना से आज से तीन चार दिन पहले चारो ने रात्रि मे चुराई थी तथा एक टाट के बोरे में काली सिन्ध नदीं से दो विधुत मोटर तीन तीन हार्स पावर की चार पांच दिन पहले चुराई थी जो उज्जैन बैचने के लिये वाहन के इंतजार में खड़े थे एक टाट का बोरा चैक करते जिसमे एक पानी की विद्युत जल मोटर एकवा पावर कंपनी की 3 हार्स पावर की कीमती 10,000/ रुपये की जो अपराध क्रं. 196/22 धारा 379 भादवि का चोरी गया मधुका होने से पंचान के समक्ष जम कर जमी पंचनामा बनाया गया तथा दूसरे बोरे को चैक करते बोरे के अन्दर दो पानी की विद्युत जल मोटर शार्प कंपनी की 3-3 हार्स पावर की कुल कीमती 22,000/- रुपये की पायी गई जो अपराध क्रं. 198/22 धारा 379 भादवि का चोरी गया मश्रुका होने से पंचान के समक्ष जस कर पंचनामा जसी बनाया गया तथा तांबे के जले हुए तार 20 किलो किमती 8000 रुपये का जप्त किया गया। अप. क्र. 197/22 धारा 379 भादवि में चोरी गया ट्रेक्टर के बारे में आरोपी लखन पिता दुलेसिह मोगिया उम्र 19 साल निवासी इंद्रा कालोनी तराना तथा धनराज पिता शंकरलाल बागरी उम्र 23 साल निवासी इंद्रा कालांनी तराना से पुछताछ करते एक ट्रेक्टर गणेश कुआ नयापुरा तराना से चुराकर बेरछी जंगल मे बैचने हेतु छुपाकर रखना बताया जिस ट्रेक्टर फोर्ड कंपनी का पुराना आसमानी रंग का जिसका नं. MP13A/5971 कीमती करीब 1,60,000 रुपए हैं को बरामद किया गया। कुल मथुका पानी की मोटर 3 किमती 32000 रुपये एक ट्रेक्टर फोर्ड कंपनी का किमती 160000 रुपये, तांबे के जले हुए तार 20 किलो किमती 8000 रुपये, कुल मधुका लगभग 200000 का जप्त किया गया। * सहरानीय योगदान:- प्रकरणों में थाना प्रभारी तराना निरी, भीमसिह पटेल, उनि बी.एल चौधरी, सउनि लोकेन्द्र प्र. आर. 515 राहुल प्र. आर. 1290 मानसिंह, प्र.आर. 1702 राजेन्द्र राठौर, आर. 289 दामोदर शर्मा, आर. 974 अनिल यादव, आर. 1599 राम सोनी, आर. 888 जितेन्द्र आर 971 रविन्द्र आर 1204 संतोष, मआर. 526 नीधी, सउनि धनपाल सिंह, प्र.आर 741 ईश्वर
2022-05-14