*थाना माधवनगर की त्वरित कार्यवाही*। *महाकाल मंदिर में टेंडर दिलाए जाने के नाम पर ठगी करने वाला शातिर आरोपी उज्जैन पुलिस की गिरफ्त में*। *पुलिस की कड़ी मेहनत व अथक प्रयास से 72 घंटे के भीतर आरोपी को पकड़ने में प्राप्त की सफलता*। *पूर्व में भी आरोपी पर जिला इंदौर में फर्जी आई.पी.एस बनने के कारण हुआ था प्रकरण पंजीबद्ध*।

Listen to this article

*थाना माधवनगर की त्वरित कार्यवाही*।
*महाकाल मंदिर में टेंडर दिलाए जाने के नाम पर ठगी करने वाला शातिर आरोपी उज्जैन पुलिस की गिरफ्त में*।
*पुलिस की कड़ी मेहनत व अथक प्रयास से 72 घंटे के भीतर आरोपी को पकड़ने में प्राप्त की सफलता*।
*पूर्व में भी आरोपी पर जिला इंदौर में फर्जी आई.पी.एस बनने के कारण हुआ था प्रकरण पंजीबद्ध*।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल* के निर्देशन में अति पुलिस अधीक्षक *श्री आकाश भूरिया* एवं नगर पुलिस अधीक्षक माधवनगर *श्री विनोद कुमार मीणा* के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी माधवनगर *श्री मनीष लोधा* द्वारा धोखाधड़ी करने वाले शातिर अपराधियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी तारतम्य में
*घटना का संक्षिप्त विवरण*
दिनांक 18.04.22 को फरियादी को अपनी इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान पर कॉल आया कि महाकाल मंदिर में ए.सी. लगवाने का टेंडर पास होना है, जिसमे सिक्योरिटी मनी जमा की जाना है। फरियादी द्वारा आरोपी के खाते में 96,480/ रुपये जमा कर दिए गए। बाद में आरोपी द्वारा फोन बंद कर फरियादी के साथ धोखाधड़ी का प्रयास किया गया। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना माधवनगर पर अपराध क. 236/22 धारा 420, 406 भा.द.वि. का पंजीबद्ध कर विवचेना में लिया गया।
*पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही*
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में मुखबीर सूचना पर तत्काल माधवनगर पुलिस बल की टीम बनाकर आरोपी की पतारसी प्रारंभ की गई, एवं माधवनगर पुलिस की कड़ी मेहनत एवं लगन से कार्य करने पश्चात 72 घंटे के भीतर आज दिनांक 12.05.22 को आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
*आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है, तथा पूछताछ की जा रही है*।
*आरोपी के अपराधिक रिकॉर्ड*
उक्त आरोपी के विरुद्ध थाना माधवनगर एवं चिमनगंज पर पूर्व में भी धोखाधड़ी, बलात्संग, आपराधिक अभित्राश जैसी गंभीर धाराओं में कुल 2 अपराध पंजीबद्ध है।
आरोपी को पूर्व में जिला इंदौर के विजय नगर थाने में फर्जी आई.पी.एस. बनने के कारण भी गिरफतार किया गया था।
*सराहनीय भूमिका*
माधवनगर थाना प्रभारी निरी, मनीष लोधा, उ.नि. सलमान कुरैशी, उ.नि. प्रतीक यादव सायबर सेल, प्र.आर. कृपाशंकर सायबर सेल, आर. धर्मेन्द्र सूर्यवंशी, आर. अमरनाथ, आर. केशव रंजक की सराहनीय भूमिका रही।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे