*भाजपा नगर अध्यक्ष श्री जोशी के जन्मदिवस पर 51 श्री मदवाल्मीकिय रामायण महाकाव्य का वितरण*
भारतीय जनता पार्टी के नगर जिलाध्यक्ष श्री विवेक जोशी के जन्मदिवस के अवसर पर महामंत्री श्री सत्यनारायण खोईवाल , खोईवाल फ्रेंड्स क्लब द्वारा भाजपा नगर पदाधिकारियों, मंडल अध्यक्ष, महामंत्रियों को श्री मदवाल्मीकिय रामायण महाकाव्य का वितरण किया गया ।
खोईवाल फ्रेंड्स क्लब के अध्यक्ष श्री विक्रम गोंदिया ने बताया कि क्लब द्वारा एक हजार रामायण वितरित करने का संकल्प लिया है । उसी क्रम में भाजपा कार्यालय लोकशक्ति भवन पर आयोजित स्वागत कार्यक्रम में 51 रामायण महाकाव्य का वितरण किया गया । इस अवसर पर प्रदेश सह कोषाध्यक्ष श्री अनिल जैन कालुहेड़ा ने नगर अध्यक्ष श्री विवेक जोशी को बधाई देते हुए कहा कि रामायण मे आदर्श पिता, आदर्श सेवक, आदर्श भाई, आदर्श पति और आदर्श राजा जैसे आदर्श चरित्रों को चित्रित करते हुए रिश्तों के कर्तव्यों को दर्शाया गया है। हर व्यक्ति को रामायण महाकाव्य का पाठ करना चाहिए । इस अवसर पर श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, महामंत्री श्री संजय अग्रवाल, श्री विशाल राजोरिया, श्री सत्यनारायण खोईवाल, श्री जगदीश पांचाल, श्री शिवेंद्र तिवारी, मुकेश यादव, आनन्दसिंह खींची, संजय ठाकुर, उमेशसिंह सेंगर, मोहन जायसवाल, दिनेश जाटवा, अनिल शिंदे, राकेश पंड्या, विनीता शर्मा सहित पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने नगर अध्यक्ष जी का स्वागत कर बधाई प्रेषित की ।