*थाना नीलगंगा पुलिस द्वारा 03 आदतन अपराधियों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही*।
*प्रशासन व नगरनिगम/राजस्व विभाग के संयुक्त समन्वय से 03 आरोपीयो की अवैध सम्पत्ति की गई ध्वस्त* । *उक्त 03 आरोपीयो के विरुद्ध थाना नीलगंगा पर दर्जनों में अपराध दर्ज*।
पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल* के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक *श्री आकाश भूरिया*, अनुभाग नगर पुलिस अधीक्षक *श्री विनोद कुमार मीणा* के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी नीलगंगा *श्री तरुण कुरील* के नेतृत्व में पुलिस बल, नगर निगम एवं राजस्व विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर शहर में अवैध गतिविधियां जैसे शराब परिवहन/ निर्माण,जुआ सट्टा संचालित करने वाले व शहर में दहशत फैलाने वाले गुंडे/बदमाशों /आरोपियों के विरुद्ध अभियान जारी है।
इसी तारतम्य में आज दिनांक 05/03/22 को थाना नीलगंगा क्षेत्र के 03 आरोपीयो पर कार्यवाही करते हुए उज्जैन पुलिस, राजस्व विभाग एवं नगर निगम टीम उज्जैन द्वारा समन्वय स्थापित कर आज दिनांक को बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया एवं अवैध कब्जे को मुक्त कराया गया ।
*आरोपीयो का अपराधिक रिकॉर्ड*-
*प्रथम आरोपी* के विरुद्ध पुर्व मे थाना नीलगंगा पर में हत्या का प्रयास, छेड़छाड़, बलवा, मारपीट, गाली गलोच, गृह अतिचार, गृहभेदन, अपराधिक अभित्रास, जुआ/ सट्टा अधिनियम, आबकरी अधिनियम जैसी गंभीर धाराओं में *कुल 24 प्रकरण* दर्ज है ।
*द्वितीय आरोपी* के विरुद्ध पुर्व मे थाना नीलगंगा पर में हत्या, हत्या का प्रयास, मारपीट, गाली गलोच, गृह अतिचार, गृहभेदन, अपराधिक अभित्रास, आर्म्स अधिनियम जैसी गंभीर धाराओं में *कुल 16 प्रकरण* दर्ज है।
आरोपी के विरुद्ध पूर्व में रासुका की कार्रवाई भी की जा चुकी है।
*तृतीय आरोपी* के विरुद्ध पुर्व मे थाना नीलगंगा पर में छेड़छाड़, बलवा, मारपीट, गली गलोच, गृह अतिचार, गृहभेदन, अपराधिक अभित्रास, आर्म्स अधिनियम जैसी गंभीर धाराओं में *कुल 10 प्रकरण* दर्ज है।
आरोपी के विरुद्ध पूर्व में जिलाबदर व रासुका की कार्रवाई भी की जा चुकी है।
*सराहनीय भूमिका*
थाना प्रभारी नीलगंगा श्री तरुण कुरील , प्र.आर. अशोक पाण्डे, प्र. आर राहुल कुशवाह, प्र.आर. दिग्विजय सिंह, प्र.आर सुनील रावत, प्रआर तैयब अली, प्रआर वकील अहमद, आर. योगेश शर्मा, आर, मनोज महोबे, आर. राघव गुर्जर, आर. आशीष शर्मा, आर. योगेन्द्र परमार ,आर 1435 राघवेन्द्र, आर 1811 भोजराज परमार व उपस्थित समस्त पुलिस बल की महत्वपुर्ण भूमिका रही ।