*श्री महाकाल महाराज क्षेत्र विस्तार योजना के कॉरिडोर एरिया में फव्वारे एवं ग्रीन एरिया को बढ़ायें, ताकि सुन्दरता दिखाई दे, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव, ने निर्माण कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये*

Listen to this article

*श्री महाकाल महाराज क्षेत्र विस्तार योजना के कॉरिडोर एरिया में फव्वारे एवं ग्रीन एरिया को बढ़ायें, ताकि सुन्दरता दिखाई दे, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव, ने निर्माण कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये*

उज्जैन 28 अप्रैल। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने श्री महाकालेश्वर मन्दिर द्वारा किये जा रहे श्री महाकाल महाराज क्षेत्र विस्तार योजना एवं स्मार्ट सिटी योजना के अन्तर्गत किये जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा त्रिवेणी संग्रहालय के सभाकक्ष में की। इस दौरान उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि किये जा रहे निर्माण कार्यों के कॉरिडोर एरिया आदि स्थानों में फव्वारे एवं ग्रीन एरिया को बढ़ाया जाये, ताकि आगन्तुक श्रद्धालुओं को सुन्दरता दिखाई दे। मंत्रीद्वय ने फेज-1 के निर्माण कार्यों को तय तिथि में पूर्ण करने के निर्देश दिये। श्री महाकालेश्वर मन्दिर के आसपास किये जा रहे निर्माण कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि अधिकारियों द्वारा बेहतरीन योजनाबद्ध तरीके से कार्य किये जा रहे हैं, वह प्रशंसनीय है। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव एवं विधायक श्री पारस जैन ने कहा कि रामघाट एवं दत्त अखाड़ा को मिलाने वाली छोटी पुलिया का विस्तारीकरण किया जाये। समीक्षा बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों को कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने पॉवर पाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से फेज-1 एवं फेज-2 के निर्माण कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। जनप्रतिनिधियों को कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने आश्वस्त किया है कि 15 मई तक प्रस्तावित लोकार्पण कार्य पूर्ण कर लिये जायेंगे। बैठक में विधायक श्री पारस जैन ने कहा कि श्री महाकालेश्वर मन्दिर के गेट से महाकाल घाटी तक का काम फेज-2 में किया जाये। श्री बहादुरसिंह चौहान ने भी अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिये।
बैठक में अवगत कराया गया कि श्री महाकालेश्वर मन्दिर के आसपास सम्बन्धित परियोजनाएं, जिनका लोकार्पण प्रस्तावित है, उन कार्यों में श्री महाकाल मन्दिर परिसर विकास योजना का प्रथम चरण का लगभग 88 प्रतिशत कार्य अभी तक पूर्ण हो गया है। इसी तरह पार्किंग एवं भूमि विकास, फेसिलिटी सेन्टर-2 का निर्माण, महाकाल द्वार तथा रामघाट प्राचीन मार्ग का संरक्षण, लाल पुल-नृसिंह घाट-हरसिद्धि चौराहा मार्ग, ऐतिहासिक मन्दिरों एवं विरासतों पर सौंदर्यीकरण हेतु फसाड लाईटिंग, नृसिंह घाट पम्पिंग स्टेशन तथा पाईप लाइन कार्य, रूद्र सागर कैचमेंट क्षेत्र में सीवर लाइन, श्री महाकालेश्वर मन्दिर परिसर हेतु आकर्षक लाईटिंग एवं साउण्ड सिस्टम आदि कार्य लगभग पूर्ण हो गये हैं और उक्त कार्य 15 मई तक पूर्ण कर लिये जायेंगे। बैठक में पार्किंग, धर्मशाल, प्रवचन हॉल एवं अन्नक्षेत्र, फेसिलिटी सेन्टर-2 का निर्माण, महाकाल मन्दिर रामघाट प्राचीन मार्ग का संरक्षण, महाकाल मन्दिर हेतु एक्सेस कंट्रोल एवं सर्विलांस, लाईट स्ट्रीमिंग, ऑडियो गाईड आदि कार्यों की विस्तार से जानकारी दी।
बैठक में जनप्रतिनिधियों को पॉवर पाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया गया कि उक्त परियोजना के द्वितीय चरण की पूर्णता की अनुमानित तिथि 30 जून 2023 तक है। इनमें द्वितीय चरण में भूमिगत पार्किंग एवं हॉकर्स क्षेत्र, नीलकंठ वन का विकास, महाकाल मन्दिर नवीन प्रतीक्षालय, आपातकालीन प्रवेश तथा निर्गम, रूद्र सागर पश्चिमी मार्ग, महाराजवाड़ा परिसर का विकास, रूद्र सागर जीर्णोद्धार एवं छोटा रूद्र सागर लेकफ्रंट, रामघाट का सौंदर्यीकरण, रूद्र सागर पर पैदल पुल, मन्दिर पहुंचने हेतु सुगम मार्ग, लाईट एण्ड साउण्ड शो, शिखर दर्शन, त्रिवेणी संग्रहालय का विस्तार, मेघदूत वन (मन्नत गार्डन) कार्य शामिल हैं।
बैठक में जनप्रतिनिधियों ने कहा कि उक्त किये जा रहे निर्माण कार्यों का फेज-1 एवं फेज-2 का अलग-अलग छोटे-छोटे वीडियो बनवा कर उनका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये। इस सम्बन्ध में कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने नगर निगम आयुक्त श्री अंशुल गुप्ता को निर्देश दिये। बैठक में श्री विवेक जोशी, पूर्व विधायक श्री सतीश मालवीय, श्री जगदीश पांचाल, पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल, एडीएम श्री संतोष टैगोर, यूडीए सीईओ श्री एसएस रावत, स्मार्ट सिटी सीईओ श्री आशीष पाठक, मन्दिर प्रबंध समिति के प्रशासक श्री गणेश धाकड़, सम्बन्धित अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे