*ओलंपिक पदक विजेता, अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पद्मश्री श्री पुनिया ने किये भगवान श्री महाकालेश्वर के दर्शन*
उज्जैन 27 अप्रैल 2022। *विश्व कुश्ती विजेता व एशियाई खेलो में भारत देश के नाम को पुरे विश्व में गौरवान्वित करने वाले भारत सरकार द्वारा पद्म श्री, अर्जन पुरस्कार व मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवार्ड से सम्मानित भारतीय पहलवान कुश्ती (फ्री स्टाइल) श्री बजरंग पुनिया* ने अपने उज्जैन प्रवास के दौरान श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुचकर श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन व पूजन-अभिषेक किया । पूजन- अर्चन पुजारी श्री रमण त्रिवेदी द्वारा सम्पन्न करवाया गया।
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से प्रशासक श्री गणेश कुमार धाकड ने उनका दुप्पटा, प्रसाद देकर सम्मान किया । इस दौरान मंदिर प्रबंध समिति सदस्य श्री राम पुजारी, सहायक प्रशासक श्री प्रतीक व्दिवेदी आदि उपस्थित थे।
त श्री बजरंग पुनिया को मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक श्री धाकड़ ने मंदिर द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों को बताया। श्री पुनिया मंदिर की व्यवस्थाओं से अत्यंत प्रसनकरायुए। मंदिर के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी भाग लेने हेतु भी अवगत कराय।
2022-04-27