25 लाख का जल मंदिर समाज को समर्पित उज्जैन। नए कलेक्ट्रेट भवन के समीप स्व. श्रीमती शांति देवी दलाल की स्मृति में वरिष्ठ पत्रकार भूपेन्द्र दलाल द्वारा “जल मंदिर” नाम से आधुनिक प्याऊ का निर्माण कराया गया। 25 लाख रुपए की लागत से बनी इस प्याऊ का पूरा खर्च दलाल परिवार ने वहन किया। इस जल मंदिर का बुधवार को उद्घाटन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव, विधायक पारस जैन, पूर्व सांसद डॉ चिंतामणि मालवीय, पूर्व विधायक सतीश मालवीय, बटुक शंकर जोशी, वरिष्ठ अभिभाषक मनोहर लाल, भूपेंद्र लाल, प्रोफेसर पराग दलाल सहित शहर के गणमान्य नागरिक और आम लोग व पत्रकार शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक शैलेंद्र व्यास ने किया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण प्रेस क्लब अध्यक्ष विशाल सिंह हाडा ने दिया। उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने इस मौके पर कहा कि आने वाले डेढ़ माह उज्जैन शहर को लेकर कई बड़ी घोषणा है और पवित्र कार्य होने वाले हैं, जिसकी शुरुआत आज से हो गई है। यह जल मंदिर लाखों लोगों के कंठ की प्यास बुझाएगा और समाजसेवी और वरिष्ठ पत्रकार भूपेंद्र लाल द्वारा उज्जैन शहर को दी गई सौगात लोगों के लिए प्रेरणा बनेगी।
2022-04-27