उज्जयिनी सेवा समिति के सेवा भावी साथियों ,जय महाकाल पंचक्रोशी महाप्रसाद भोजन सेवा में भीषण गर्मी के बावजूद उज्जयनी सेवा समिति के सदस्यो एवम उज्जैन के धर्मी समाज सेवियों द्वारा निस्वार्थ भाव से सम्पूर्ण समर्पण भाव से की जा रही हे।

Listen to this article

उज्जयिनी सेवा समिति के सेवा भावी साथियों ,जय महाकाल पंचक्रोशी महाप्रसाद भोजन सेवा में भीषण गर्मी के बावजूद उज्जयनी सेवा समिति के सदस्यो एवम उज्जैन के धर्मी समाज सेवियों द्वारा निस्वार्थ भाव से सम्पूर्ण समर्पण भाव से की जा रही सेवा अदभुत और प्रशंसनीय एवम स्तुतीय है/मक्सी में आदरणीय श्री मानसिंगका जी 94 वर्ष की आयु में अस्वस्थ होने के बावजूद भी भोजन निर्माण स्वयं के निर्देशन में श्री एम पी मानसिंगका चेरिटीज की समर्पित टीम से संपन्न करवा रहे है।उज्जैन में पंचक्रोशी यात्रा के पड़ावों पर अध्यक्ष श्री ओमजी अग्रवाल कोषाध्यक्ष श्री नोतन चेतनानी सचिव श्री मुरली तोतला पंचक्रोशी महाप्रसाद भोजन सेवा प्रमुख श्री गोविंद खंडेलवाल सह प्रमुखगण श्री विजयेन्द्रसिंह राठौड़ ,श्रीमती सरोज अग्रवाल श्री रामबाबू गोयल एवम श्री कैलाश अग्रवाल , ,श्री विजय जायसवाल ,श्री जगदीश शर्मा ,श्री ओमजोशी ,श्री निरंजन माहेश्वरी,श्री अनिल श्रीवास्तव ,श्री राजू राजवानी, श्री अखिलेश उपाध्याय श्रीमती अरुणा त्रिवेदी,श्रीमती रमा अग्रवाल ,श्रीमती राठौड़ जी,श्रीमती समधानी श्रीमती आशिता अग्रवाल सहित समिति की समस्त आदरणीय मातृ शक्तियां एवम समर्पित संचालकगण एवम सदस्य गण सपरिवार पूर्ण समर्पित भाव से सेवा में समर्पित है।संभवतः यह देश भर में एक मात्र महाप्रसाद भोजन सेवा होगी जिसमे 30 हजार से अधिक लोग भीषण गर्मी में 5 दिनों तक 118 कोलोमीटर की पंचक्रोशी पैदल यात्रा कर रहे हो और उज्जयिनी सेवा समिति महाप्रसाद भोजन साथ लेकर इन यात्री के साथ साथ 5 दिनों तक अपने 250 से अधिक सदस्यो समाज सेवियों के साथ चल रही हो एवम सभी पड़ावों पर महाप्रसाद भोजन सेवा उपलब्ध करा रहीं हो।स्टेट प्रेस क्लब मध्य प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकारगण अध्यक्ष श्री प्रवीण खरीवाल,श्री गणेश चौधरी,श्री राजेश द्विवेदी ,श्री प्रभात जैन श्री प्रवीण धनोतिया ने करोहन पड़ाव पर पहुंच कर महाप्रसाद सेवा भोजन परोस कर की।अप्रैल माह की भीषण गर्मी में सिर पर अपने 5 दिन के कपड़ो एवम आवश्यक वस्तुओं का वजन सिर पर रखी पोटली में लिए पूर्ण अनुशासन के लगभग 20 किलोमीटर प्रतिदिन पैदल चलने के बावजूद रात्रि में भक्ति में सरोबार हो भजन कीर्तन में झूमते पंचक्रोशी यात्रियों के प्रति मन स्वयं श्रद्धा से भर जाता है। उज्जयिनी सेवा समिति की महाप्रसाद भोजन सेवा से पंचक्रोशी यात्रियों के सिर की पोटली से भोजन सामग्री का वजन अब कम हो गया है।उज्जैन जिला प्रशासन एवं पंचायत द्वारा भी सभी पड़ावों पर छाया हेतु टेंट,बिजली ,पानी एवम इलाज हेतु उत्तम व्यवस्थाएं की हुई है।समिति द्वारा उंडासा,पिंगलेश्वर,मेघदूत एवम करोहन पड़ावों पर महाप्रसाद भोजन सेवा करने के साथ ही आज प्रातः से नलवा उप पड़ाव, बड़वई एवम अंबोदिया पड़वा पर महाप्रसाद सेवा शुरू की गई है।आजके उपवास को ध्यान में रखते हुए फलाहार महाप्रसाद मोरधन की खिचड़ी ,भूरे कद्दू के पेठे की भी व्यवस्था की गई है।27 अप्रैल को जैथल,बोरमुंडला पड़ाव पर भी महाप्रसाद सेवा होगी। उज्जयनी की सभी धर्म प्रेमी सामाजिक संस्थाओं एवम धर्म प्रेमी समाज सेवियों से इस सेवा में शामिल होने का सादर निवेदन है।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे