*शिक्षा मंत्रियों ने किया परमार धर्मशाला के अतिरिक्त नवीन भवन का लोकार्पण*
उज्जैन 25 अप्रैल। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव एवं स्कूल शिक्षा एवं सामान्य प्रशासन विभाग राज्य मंत्री श्री इन्दरसिंह परमार ने गत दिवस रविवार को उज्जैन स्थित दानीगेट पर परमार क्षत्रिय राजपूत धर्मशाला के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर अष्टम दानदाता सम्मान एवं सैनिक सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया। साथ ही समाज प्रतिभाओं का सम्मान भी किया, जिसमें विशेष रूप से एवरेस्ट को फतेह करने वाली मध्य प्रदेश की प्रथम महिला एव मध्य प्रदेश सरकार महिला एवं बाल विकास की बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान की ब्रांड एंबेसडर मेघा परमार को भी सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉ.यादव एवं राज्य म॔त्री श्री परमार ने नई शिक्षा नीति पर चर्चा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री भगवतसिंह परमार ने की। कार्यक्रम का संचालन दिलीपसिंह परमार ने किया। आभार श्री शिवनारायणसिंह परमार ने माना ।