*पुलिस अधीक्षक उज्जैन के निर्देशन में पुलिस लाइन के बल तथा थानों के समस्त बल को बलवा ड्रिल का कराया अभ्यास*। *समस्त नगर पुलिस अधीक्षक/अनुविभागीय अधिकारी द्वारा अलग-अलग थानों में जाकर बलवा ड्रिल सामग्री का किया निरीक्षण*। *सभी राजपत्रित अधिकारियों की गाड़ियों में भी बलवा ड्रिल सामग्री का किया निरीक्षण*।

Listen to this article

*पुलिस अधीक्षक उज्जैन के निर्देशन में पुलिस लाइन के बल तथा थानों के समस्त बल को बलवा ड्रिल का कराया अभ्यास*।
*समस्त नगर पुलिस अधीक्षक/अनुविभागीय अधिकारी द्वारा अलग-अलग थानों में जाकर बलवा ड्रिल सामग्री का किया निरीक्षण*।
*सभी राजपत्रित अधिकारियों की गाड़ियों में भी बलवा ड्रिल सामग्री का किया निरीक्षण*।
पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेश के परिपालन में आज दिनांक 24/04/22 को पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल* के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक *श्री आकाश भूरिया* के मार्गदर्शन में उज्जैन शहर के समस्त नगर पुलिस अधीक्षक/अनुविभागीय अधिकारी व समस्त थाना प्रभारी अधिकारियों/कर्मचारियों व रक्षित निरीक्षक उज्जैन द्वारा पुलिस लाइन के बल व विभिन्न थानों के बल को बलवा ड्रिल का अभ्यास करवाया गया ,जिसमें –
*पुलिस बल को बलवा ड्रिल के लिए अलग-अलग टीम (1.अश्रु गैस पार्टी 2.लाठी पार्टी 3.राइफल पार्टी 4.रिज़र्व पार्टी) बनाई गई, एवं बलवा ड्रिल का पूर्ण अभ्यास करवाया गया , जिसमें कि होने वाली क़ानून व्यवस्था में किस तरह काम करना चाहिए का अभ्यास किया गया , पुलिस अधीक्षक स्वयं द्वारा उक्त बलवा ड्रिल को देखा गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिए गए* ।
*समस्त राजपत्रित वरिष्ठ अधिकारियों के वाहनों में बलवा ड्रिल सामग्री का निरीक्षण किया गया*। *नगर पुलिस अधीक्षक/अनुविभागीय अधिकारी द्वारा थानों में जाकर बलवा ड्रिल सामग्री को चेक किया गया*।
पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं समस्त बलवा ड्रिल सामग्री का निरीक्षण किया गया एवं समस्त थाना मोबाइल के गाड़ियों एवं उपस्थित नगर पुलिस अधीक्षक की गाड़ियों, समस्त थानों के बलवा ड्रिल सामग्री का निरीक्षण करवाया गया।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे