25 अप्रैल से शुरू हो रही पंचकोशी यात्रा में उज्जैनी सेवा समिति श्रद्धालुओं को भोजन प्रसादी की सेवा प्रदान करेगी. 29 अप्रैल तक आयोजित 118 किलोमीटर तक प्रसादी भोजन सेवा 2019 की तर्ज पर ही आयोजित की जाएगी यह जानकारी प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए सचिव मुरलीधर तोतला ने बताया कि वर्ष 2019 में संपन्न हुई पंचकोशी यात्रा मैं उज्जैनी सेवा समिति द्वारा मुख्य सहयोगी

Listen to this article

25 अप्रैल से शुरू हो रही पंचकोशी यात्रा में उज्जैनी सेवा समिति श्रद्धालुओं को भोजन प्रसादी की सेवा प्रदान करेगी…….
उज्जैनी सेवा समिति उज्जैन द्वारा विगत 25 वर्षों से निस्वार्थ परमार्थ सेवा के उद्देश्य से सामाजिक सेवा प्रदान करती आ रही है इसी क्रम में समिति द्वारा 25 से 29 अप्रैल तक आयोजित 118 किलोमीटर की पंचकोशी यात्रा में भीषण गर्मी के बावजूद सिर की पोटली में भोजन का वजन लेकर पैदल यात्रा करने वाले यात्रियों के सिर की पोटली से भोजन का वजन कम करने के उद्देश्य से पिंगलेश्वर करोहन आबोडिया जैथल उंडासा पड़ाव पर महा प्रसादी भोजन सेवा 2019 की तर्ज पर ही आयोजित की जाएगी यह जानकारी प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए सचिव मुरलीधर तोतला ने बताया कि वर्ष 2019 में संपन्न हुई पंचकोशी यात्रा मैं उज्जैनी सेवा समिति द्वारा मुख्य सहयोगी श्री महावीर प्रसाद मानसिंहका एवं सदस्यों के सहयोग से सभी पड़ाव पर 5 दिन महा प्रसादी भोजन सेवा सफलतापूर्वक संपन्न की कोरोना संक्रमण के कारण 2 वर्षों तक स्थगित रही पंचकोशी यात्रा इस वर्ष उत्साह एवं भक्ति भाव से 25 अप्रैल से 29 अप्रैल तक यात्रा चलेगी यात्रा में लगभग 30 से 35 हजार से अधिक पंचकोशी यात्रियों के शामिल होने की उम्मीद है शंकर महाराज रतलाम वाले के मार्गदर्शन में महा प्रसादी का निर्माण होगा भोजन सामग्री डिस्पोजल प्लेट में दी जाएगी जोकि इको फ्रेंडली रहेगी समिति द्वारा 24 एवं 25 अप्रैल को पिंगलेश्वर पड़ाव पर 25 एवं 26 अप्रैल को करोहम पड़ाव पर 26 एवं 27 अप्रैल को आबोडिया पड़ाव पर 27 एवं 28 अप्रैल को जैथल पड़ाव 28 एवं 29 अप्रैल को उंडासा पड़ाव पर तथा 30 अप्रैल को श्री नागचंद्रेश्वर मंदिर पर महा प्रसादी वितरण किया जाएगा यात्रा के दौरान मुख्य पड़ाव के अतिरिक्त मेघदूत नलवा बड़वाई बोर मुंडला कालियादेह महल एवं सिद्धनाथ पर भी महा प्रसादी भोजन सेवा प्रदान की जाएगी भोजन मक्सी रोड पर आश्रम में जहां चार मशीनें रोटियां बनाने वाली लगी हुई है भोजन वहां तैयार होगा भोजन के मैन्यू में 25 अप्रैल को केसरिया भात रोटी लौंजी प्याज और मिर्च डोसा 26 अप्रैल को ग्यारस होने के कारण आगरे का पेठा व फरियाली खिचड़ी खजूर की लौंजी 27 अप्रैल को सूजी का हलवा केरी लौंजी 28 अप्रैल को लापसी मेथी दाना लौंजी व 30 अप्रैल को नुक्ती लौंजी 25 से 30 अप्रैल तक चलने वाली यात्रा में रोटी मिर्ची का दौसा प्याज नमकीन मेथी दाने की सब्जी यह रोज प्रदान की जाएगी भोजन व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए तथा सभी पड़ाव पर भोजन को पहुंचाने के लिए समिति द्वारा चार वाहनों का भी उपयोग किया जाएगा समिति द्वारा 25 वर्षों से जिला अस्पताल में रोगी के सहयोगियों को ₹5 में भरपेट भोजन सेवा उज्जैन रेलवे स्टेशन पर 22 वर्षों से जनरल कोच में बैठे यात्रियों के लिए निशुल्क शीतल जल सेवा करने के साथ ही उज्जैनी सेवा समिति को बाबा महाकाल की प्रेरणा से वर्ष 2005 मैं श्री महाकालेश्वर अनन क्षेत्र की शुरुआत संभागायुक्त श्री सीपी अरोरा कलेक्टर तथा मंदिर अध्यक्ष श्री विवेक अग्रवाल के सानिध्य में करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है कार्यक्रम में ओम प्रकाश अग्रवाल अध्यक्ष सीपी हिंगड़ उपाध्यक्ष मुरलीधर तोतला सचिव नोटनदास चेतनानी कोषाध्यक्ष आदि कार्यकर्ता पदाधिकारी कार्यक्रम में सम्मिलित थे

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे