*अन्न योजना के लाभार्थियों से जनप्रतिनिधियों और नेताओं ने किया संवाद*           *कैबिनेट मंत्री और विधायक ने पूछा आपको मुफ्त अनाज योजना का लाभ सही ढंग से मिल रहा है या नहीं*  ————————————— *नगर में 14 अप्रैल को डॉ. अंबेडकर जयंती पर बूथ स्तर पर होंगे आयोजन* *सांसद, विधायक एवं पार्टी कार्यकर्ता बस्तियों में जाकर करेंगे सेवा कार्य*

Listen to this article

*अन्न योजना के लाभार्थियों से जनप्रतिनिधियों और नेताओं ने किया संवाद*

*कैबिनेट मंत्री और विधायक ने पूछा आपको मुफ्त अनाज योजना का लाभ सही ढंग से मिल रहा है या नहीं*

उज्जैन  / भाजपा सरकार द्वारा बांटे जा रहे गरीब कल्याण अनाज योजना के लाभार्थियों से आज भाजपा के नेताओं और कैबिनेट मंत्री तथा विधायक ने संवाद किया और पूछा आपको सरकार द्वारा दिया गया मुख्य अनाज सही समय पर मिल रहा है या नहीं |
सह मीडिया प्रभारी राकेश पंड्या के अनुसार भाजपा द्वारा आयोजित सामाजिक न्याय पखवाड़े के अंतर्गत गरीब कल्याण अनाज योजना के लाभार्थियों से आज उत्तर एवं दक्षिण विधानसभा में 2 उपभोक्ता भंडारों पर कार्यक्रम आयोजित कर गरीब कल्याण योजना के बारे में उपभोक्ताओं से पूछा पहला कार्यक्रम मोहन नगर ए सेक्टर में आयोजित किया गया यहां उपभोक्ता मंडार पर विधायक पारस जैन नगर अध्यक्ष विवेक जोशी अंत्योदय प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक रामेश्वर दुबे कार्यक्रम संयोजक सत्यनारायण खोईवाल मंडल अध्यक्ष मनीष चौहान उपस्थित थे यहां विधायक पारस जैन ने वहां उपस्थित उपभोक्ताओं से पूछा आपको समय से नहीं मिल रहा है या नहीं. अन्य दूसरा कार्यक्रम नागझिरी गणेश नगर स्थित  उपभोक्ता भंडार पर आयोजित किया गया यहां कैबिनेट मंत्री डॉ मोहन यादव ने उपभोक्ताओं से सीधा संवाद किया और योजनाओं के बारे में पूछा वहां उपस्थित उपभोक्ता से पूछा हमारे मुख्यमंत्री कौन है और यहां अनाज कौन भेज रहा है इस पर उपभोक्ताओं ने उन्हें जवाब दिया कि हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं वही इस अनाज को गरीबों तक पहुंचा रहे हैं.  कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम प्रभारी राकेश पंड्या ने किया इस अवसर पर कार्यक्रम में महामंत्री संजय अग्रवाल, नगर उपाध्यक्ष धनंजय, शर्मा विनोद बरबोटा, आनंदसिंह खींची, सुरेश गिरी, मंडल अध्यक्ष परेश कुलकर्णी, अंत्योदय प्रकोष्ठ के धन्ना शर्मा उपस्थित थे ।

—————————————-

*नगर में 14 अप्रैल को डॉ. अंबेडकर जयंती पर बूथ स्तर पर होंगे आयोजन*

*सांसद, विधायक एवं पार्टी कार्यकर्ता बस्तियों में जाकर करेंगे सेवा कार्य*

भारतीय जनता पार्टी 7 अप्रैल से सामाजिक न्याय पखवाड़ा मना रही है। जिसके अंतर्गत प्रतिदिन अलग-अलग कार्यक्रम मंडल एवं बूथ स्तर तक आयोजित हो रहे हैं। सामाजिक न्याय पखवाड़े के आठवे दिन 14 अप्रैल को सांसद, विधायक एवं पार्टी कार्यकर्ता भारत रत्न बाबा साहब डॉ. अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर  प्रातः 9 बजे टावर चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उनका पुण्य स्मरण करेंगे।
पार्टी के नगर महामंत्री सामाजिक न्याय पखवाड़े के प्रभारी श्री सत्यनारायण खोईवाल ने बताया कि नगर अध्यक्ष श्री विवेक जोशी के नेतृत्व में 7 अप्रैल से नगर में सामाजिक न्याय पखवाडे़ं के अंतर्गत मंडल और बूथ स्तर तक कार्यक्रम हो रहे हैं। प्रतिदिन पार्टी कार्यकर्ता योजनाओं के हितग्राहियों से संपर्क और संवाद कर रहे हैं। जिसके अंतर्गत 14 अप्रैल को बूथ स्तर पर सांसद, विधायक एवं पार्टी कार्यकर्ता बस्तियों में पहुंचकर सेवा कार्य करेंगे। साथ ही मेधावी छात्रों का सम्मान भी किया जायेगा।
श्री खोईवाल ने बताया कि सभी कार्यक्रमों में पार्टी एवं अनुसूचित जाति मोर्चा की प्रमुख रूप से भागीदारी रहेगी।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे