*व्यापम : 2.0 घोटाले के विरोध में जिला युवा कांग्रेस ने कीया कलेक्टर कार्यालय का घेराव* *उग्र प्रदर्शन में सैकड़ों से अधिक कार्यकर्ता गिरफ्तार*

Listen to this article

*व्यापम : 2.0 घोटाले के विरोध में जिला युवा कांग्रेस ने कीया कलेक्टर कार्यालय का घेराव*
*उग्र प्रदर्शन में सैकड़ों से अधिक कार्यकर्ता गिरफ्तार*

उज्जैन/ मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार और उनके मंत्रियों द्वारा लगातार प्रदेश की जनता के साथ धोखा किया जा रहा है युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर व्यापम जैसे कांड फिर से दोहराए जा रहे है आज उज्जैन जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष भरत शंकर जोशी के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में युवा साथियों ने कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर उग्र प्रदर्शन किया इस दौरान पुलिस ले हल्का बल प्रयोग कर 100 से अधिक कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया
इस अवसर पर भरत शंकर जोशी ने कहा कि प्रदेश में कंस मामा का राज है युवाओं को रोजगार के लाले पड़े हुए हैं उसपर भी ये और इनके मंत्री युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है व्यापम जैसे घोटाले पुनः दोहराएं जा रहे है आज युवा कांग्रेस द्वारा कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया गया तथा हम ये मांग करते है की पेपर लीक करने वाले मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का इस्तीफा लिया जाए मुख्यमंत्री के ओएसडी के मोबाइल की जांच हो इस पुरे प्रकरण में दोषी व्यक्तियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही हो तथा परीक्षा पुनः कराई जाए यदि सरकार हमारी मांगे नहीं मानेगी तो आगे और भी उग्र आंदोलन होगा ।
जानकारी देते हुए जिला प्रवक्ता योगेश साद ने बताया की प्रदर्शन के दौरान मुख्य रूप से शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश सोनी, जिला अध्यक्ष कमल पटेल, सय्यद इकबाल भाई, प्रदेश सचिव चेतन यादव, जिला पंचायत अध्य्क्ष करण कुमारिया, प्रदेश सचिव व प्रभारी किशन सिंगर अजीत सिंह, हेमंत सिंह, भरत पोरवाल, असलम लाला, नाना तिलकर, चन्द्रभान चंदेल, सुरेंद्र मरमट, अमित शर्मा, अतुल सक्सेना, अंजू जाटवा, अशोक उदयवाल , शिव लसकारी ,विजय यादव, महेश सुगंधी, निलेश योगी , बबलू खींची, अनिल देवधरे, अजय राठौड़, विनय बल्दिया, रवि यादव, पुरषोत्तम कहार, वरुण शर्मा, संचित शर्मा , छोटेलाल मंडलोई, पवन यादव, उत्तम जायसवाल, विकास कपूर, सावन यादव, मुख्तियार हुसैन, मंजूर हुसैन, इम्तियाज कुरेशी, इशाक पठान, रमेश परिहार , बंटी केलोदिया, पप्पू बोरासी, शक्ति वर्मा , हर्षवर्धन यादव, सुगन मालवीय, परमानंद मालवीय, वसीम खान, परवेज खान, विधानसभा अध्यक्षगण अमन बोरसी, दीपेश जैन, महेंद्र चौहान, जावेद पटेल, धर्मेन्द्र गुर्जर, संजू मालवीय, सारिक मस्तान, अभिषेक बसोड़, सुनील चौधरी, अविनाश घावरी, अश्विन परमार, अंशय शर्मा, फिरदोस पठान, मोहसिन पठान, चिराग खत्री, इमरान शाह, अभिषेक देवड़ा, यशवंत चौहान, अंकित विशु यादव, हिमांशु शुक्ला, कृष्णा कौशिक, तरुण परिहार , बंटी शाह, सोहैल अहमद जैदी, सुमित पोरवाल, प्रदीप बाजपेई, रईस मंसूरी, फूलचंद जरिया, प्रधुम्न गहलोत, राजेश चौधरी, चेतन चौधरी, लव भाटी, अर्जुन नरवरे, नवीन आगरकर, अरविंद नागर, पवन मालवीय, निखिल गोठवाल, मुकुल घुरैया, ओमप्रकाश डाबी, दीपक उपाध्याय, दीपक वर्मा, आदित्य देपते , अभिषेक भारद्वाज , विनय मंडलोई अवधेश यादव , मोहित चौहान आदि उपस्थित थे ।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे