उज्जैन कालीदास अकादमी में गुंजे लता मंगेशकर के गीत नन्ही सी बालिका ने पिया तु अब तो आजा के गीत पर सभी दर्शकों का दिल जीत लिया
कालीदास अकादमी में शुक्रवार रात 8 बजे से शुरू हुआ सकुंल हाँल मे स्वरांगन म्यूजिक ग्रूप द्वारा पार्श्व गायिका लता मंगेशकर को स्वरांजलि स्वरुप संगीत संध्या पर कलाकारों ने लता जी के सदाबहार गीत सुनाए। इस दौरान गायिका प्रीति दीक्षित को स्वर कोकिला अलंकरण से सम्मानित किया गया निर्देशक संतोष एवं स्वरांगन के डायरेक्टर शिव हरदेनिया ने कहा कि लता मंगेशकर जी की यादो में लता जी के स्वर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसमें सावन कुमार विवेक भारद्वाज डॉ मोहम्मद शादाब विजय जोशी रवि चोबे गजेंद्र प्रताप संदेश गेहलोत संजय कोशिक रवि शर्मा अनमोल सक्सेना को वाईस आफ एम का अवार्ड मिला मिला है जिन्होंने बहुत ही अच्छी प्रस्तुति दी लक्षिता जोशी लक्ष्मी वासने ने प्रस्तुति दी। पपयप
2022-04-09