ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों की बैठक सम्पन्न घटिया विकासखंड के अंतिम छोर पर बसे ग्राम कालूहेड़ा में जन अभियान परिषद् द्वारा गठित एवं संचालित ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों की बैठक राधा कृष्ण मंदिर सभागृह में परिषद् के संभाग समन्वयक श्री शिव प्रसाद मालवीय, जिला समन्वयक श्री सचिन शिम्पी के मार्गदर्शन में हुई

Listen to this article

ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों की बैठक सम्पन्न
घटिया विकासखंड के अंतिम छोर पर बसे ग्राम कालूहेड़ा में जन अभियान परिषद् द्वारा गठित एवं संचालित ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों की बैठक राधा कृष्ण मंदिर सभागृह में परिषद् के संभाग समन्वयक श्री शिव प्रसाद मालवीय, जिला समन्वयक श्री सचिन शिम्पी के मार्गदर्शन में हुई। बैठक में समितियों का कार्यवृत्त विकासखंड समन्वयक श्रीमती मीना त्रिवेदी ने दिया। श्री मालवीय ने कहा कि परिषद् जल संरक्षण, पौधे रोपित और संरक्षित करने का कार्य ग्रामीण जनों के सहयोग से जन भागीदारी के माध्यम से करेगी। इस अवसर पर पानबिहार आश्रम में निवासरत मंहत श्री केवल रामदास त्यागी महाराज का भव्य स्वागत ढोल ढमाकों के साथ ग्राम का भ्रमण व स्वागत किया गया आपने अपने आशीर्वचन । मैं उपस्थित जनो से कहा कि प्रत्येक परिवार से गौसेवा के लिए आगे आना चाहिए। परिषद् द्वारा महाराज जी के करकमलों से महायोगी श्री अरविन्द पुस्तकालय का भी शुभारंभ किया गया पुस्तकालय में धार्मिक एवं महापुरुषों द्वारा रचित पुस्तके आम लोगों के पढ़ने के लिए रखीं गई है। पुस्तकालय का संचालन ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति कालूहैड़ा द्वारा किया जाता रहेगा। इस अवसर पर पूर्व सरपंच साहब नारायण सिंह जी चौहान, महा ऋषि अरविंद पब्लिक स्कूल के संचालक देवेंद्र सिंह चौहान ,अरुण सिंह चौहान, दिग्पाल सिंह चौहान ,अजय आजना ,कुसुम जी चौहान, राहुल आंजना, पवन आंजना पंडित घनश्याम जी शर्मा, हेमेंद्र पाटीदार, निलेश चौहान ,रोहित आंजना, ऋषिराज शर्मा, रचना शर्मा , कार्यक्रम का संचालन डॉ कन्हैया शर्मा ने किया ,आभार व्यक्त श्री कैलाश जी यादव द्वारा किया गया

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे