उज्जैन आठिया परिवार की ओर से महिलाओं का होली महोत्सव मिलन समारोह प्रथम वर्ष होटल सुराणा पैलेस दशहरा मैदान पर सम्पन्न हुआ

Listen to this article

उज्जैन आठिया परिवार की ओर से महिलाओं का होली महोत्सव मिलन समारोह प्रथम वर्ष होटल सुराणा पैलेस दशहरा मैदान पर हेमन्त आठिया श्री मति मीता आठिया आयुष नक्क्षेत्रा रानु राजेन्द्र जया पाटिल एवं कृष्ण के रूप में खनक तोमर के साथ सभी महिलाओं ने डांस कर रगींन फुलो की होली खेली गई इस अवसर पर सुषमा मेहर अपेक्षा तोमर आराधना चन्द्राव्य सुमन विश्वकर्मा सीमा राठौड़ त्रप्ती माहुलकर आरती परमार पुनम भागचन्दानी त्रप्ती निगम आदि उपस्थित थी होकर रंगारंग कार्यक्रम हुआ

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे