*गुडी पडवा (नव संवत्) से हिन्‍दू नववर्ष की पूर्व संध्‍या पर 1 अप्रैल को श्री महाकालेश्‍वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर नगर गौरव यात्रा निकाली* *उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव तथा प्रदेश के मठ मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री माखनसिंह आदि ने नगर गौरव यात्रा का पूजन कर नगर भ्रमण की ओर रवाना किया* ।

Listen to this article

*गुडी पडवा (नव संवत्) से हिन्‍दू नववर्ष की पूर्व संध्‍या पर 1 अप्रैल को श्री महाकालेश्‍वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर नगर गौरव यात्रा निकाली*

*उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव तथा प्रदेश के मठ मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री माखनसिंह आदि ने नगर गौरव यात्रा का पूजन कर नगर भ्रमण की ओर रवाना किया*

उज्जैन 01 अप्रैल 2022। नववर्ष प्रतिपदा (गुडी पडवा) की पूर्व संध्‍या पर श्री महाकालेश्‍वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा श्री महाकालेश्‍वर मंदिर से टॉवर चौक तक‍ नगर गौरव यात्रा निकाली गयी। गुड़ी पड़वा 2 अप्रैल को उज्जैन का गौरव दिवस मनाया जायेगा।
गुड़ी पड़वा के एक दिन पूर्व एक अप्रैल की संध्या को श्री महाकालेश्वर मन्दिर से नगर गौरव यात्रा प्रारम्भ हुई। नगर गौरव यात्रा निकलने के पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश धार्मिक मेला एवं मठ मंदिर समिति के अध्‍यक्ष श्री माखनसिंह चौहान, विधायक श्री पारस जैन आदि ने चांदी ध्वज का विधिवत पूजन-अर्चन कर नगर गौरव यात्रा को नगर भ्रमण की ओर रवाना किया। पूजन-अर्चन श्री महाकालेश्वर मन्दिर के पुजारी-पुरोहितों ने सम्पन्न कराया।
श्री महाकालेश्‍वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक श्री गणेश कुमार धाकड नें बताया कि, नगर गौरव यात्रा में महाराज विक्रमादित्‍य एवं उनके नवरत्‍नों की झॉकी, भतृहरि के कृतित्‍व एवं व्‍यक्तित्‍व पर आधारित झॉकी, श्री महाकालेश्‍वर भगवान की भस्‍मार्ती की झांकी, भगवान श्री कृष्‍ण की शिक्षा स्‍थली सान्दिपनी आश्रम की झांकी, श्री अमरनाथ की गुफा, ढोल, नगाडा, झांझ, मंजीरा, बैडपार्टी, हाथी, बैलगाडी आदि समाहित करते हुए, श्री महाकालेश्‍वर मंदिर से भव्‍य चल समारोह के रूप में नगर भ्रमण किया। जिसमें श्री महाकालेश्‍वर भगवान का चॉदी का ध्‍वज शोभायात्रा का प्रतिनिधित्‍व करते हुए आगे-आगे चल रहा था। मुम्‍बई के आराध्‍या ढोलक दल द्वारा ढोल, इन्‍दौर के राजकमल बैण्‍ड, मादुस्‍कर मित्र मण्‍डल उज्‍जैन द्वारा झॉझ- मंजीरा-डमरू की प्रस्‍तुति देते हुए उज्‍जैन गौरव यात्रा की शोभा बढा रहे थें।
इन्‍दौर के श्री अजय मलम्‍बकर एवं उज्‍जैन के रंगोत्‍सव समिति व उनके सहयोगियों द्वारा निर्मित झॉकियॉ भी आ‍कर्षण का केन्‍द्र थी। साथ ही बैलगाडी पर भी झॉकियॉ सजाई गई थी।
नगर गौरव यात्रा सायं 05:30 बजे श्री महाकालेश्‍वर मंदिर से प्रारंभ होकर महाकाल चौराहा, गुदरी चौराहा, पटनी बाजार, गोपाल मंदिर, छत्री चौक, सती गेट, कंठाल, दौलतगंज, मालीपुरा, देवासगेट, चामुण्‍डा माता से फ्रीगंज पुल से टावर चौक फ्रीगंज पर यात्रा का समापन हुआ।
नगर गौरव यात्रा में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, विधायक श्री पारसचन्‍द्र  जैन, कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्‍त श्री माखनसिंह, श्री महाकालेश्‍वर मंदिर प्रबंध समिति के अध्‍यक्ष एवं कलेक्टर श्री आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल, एडीएम श्री संतोष टैगोर, मन्दिर प्रबंध समिति के प्रशासक श्री गणेश कुमार धाकड़, महन्त श्री विनीत गिरी, मन्दिर प्रबंध समिति के सदस्य पुजारी प्रदीप गुरू, श्री राजेन्द्र शर्मा, पं. श्री  राम शर्मा,  श्री विवेक जोशी, श्री विशाल राजौरिया, श्री अशोक प्रजापत, श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, श्री जगदीश पांचाल, श्री महेश गुरू, सहित शहर के गणमान्य नागरिक, मन्दिर के पुजारी-पुरोहित, जनप्रतिनिधि आदि शामिल होकर यात्रा में पैदल चले।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे