विशिष्ट अतिथि दर्शन श्री गजेंद्र सिंह शेखावत, माननीय मंत्री महोदय, जल शक्ति विभाग भारत सरकार, ने महाकाल मंदिर पधारकर सपरिवार भगवान श्री महाकाल का पूजन अर्चन किया. मंदिर पुजारी श्री प्रदीप गुरुजी ने पूजन कराया व स्वास्ति वाचन किया.

Listen to this article
  • विशिष्ट अतिथि दर्शन
    श्री गजेंद्र सिंह शेखावत, माननीय मंत्री महोदय, जल शक्ति विभाग भारत सरकार, ने महाकाल मंदिर पधारकर सपरिवार भगवान श्री महाकाल का पूजन अर्चन किया. मंदिर पुजारी श्री प्रदीप गुरुजी ने पूजन कराया व स्वास्ति वाचन किया. उज्जैन के सांसद श्री अनिल फिरोजिया जी, पूर्व विधायक श्री संतीश मालवीयजी, पूर्व विधायक श्री दिलीपसिंह जी शेखावत, श्री बुद्धि विलासजी, श्री कटारिया जी व अन्य सामाजिक प्रतिनिधि गण के साथ ही वरिष्ठ अधिकारीगण, मंदिर अधिकारी गण आदि उपस्थित थे. श्री शेखावत ने महानिर्वाणी अखाड़े के महंत श्री विनीत गिरिजी महाराज से सौजन्य भेँट की.
    मंदिर प्रशासक श्री गणेश कुमार धाकड़ ने उन्हें सम्मानित कर शाल, प्रसाद व स्मृति चिन्ह प्रदान किया.
    भारत सरकार के खाद्य सचिव माननीय श्री सुधांशु पाण्डेय ने मंदिर पधारकर भगवान श्री महाकाल का पूजन अर्चन किया. मंदिर के पूजारी श्री संजय पुजारीजी ने पूजन कराया. मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं जिला कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने माननीय सचिव महोदय का सम्मान कर शाल, प्रसाद व स्मृति चिन्ह भेंट किया. मंदिर प्रशासक श्री गणेश कुमार धाकड़, प्रशासन व पुलिस के वरिष्ठ अधिकारीगण, ए डी एम श्री संतोष टैगोर आदि उपस्थित थे. श्री पांडेय ने महंत श्री विनीतगिरी जी महाराज के निवास जाकर सौजन्य भेँट की.
    अतिथि द्वय को मंदिर प्रशासक श्री गणेश कुमार धाकड़ ने मंदिर में चल रहे विस्तारीकरण न भविष्य की योजना की जानकारी दी.’
    टेलीविज़न व फिल्मों की जानीमानी अभीनेत्री राधा सभरवाल जी ने बाबा महाकाल के दरबार मे उपस्थिति दर्ज कर भगवान श्री महाकाल का आशीर्वाद प्राप्त किया. पूजन मंदिर के पुजारी यश गुरुजी ने कराया. अभिनेत्री राधा सभरवाल जी ने बॉलीवुड फिल्म विवाह, इश्क-विश्क, धारावाहिक ये रिश्ता क्या कहलाता है, ये रिश्ते हैं प्यार के आदि अनेक भूमिकाओं से अपनी पहचान बनाई है. उन्होंने कहा की “” बाबा के दरबार मे
    मत्था टेकने से बड़ा इस जीवन मे कोई सुख नही, यंहा आकर मैं धन्य हुई””.
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे