*23 मार्च से 12 से 14 वर्ष के बच्चों का कोविड टीकाकरण प्रारम्भ हुआ, 15 मार्च 2010 के पूर्व जन्मे बच्चे टीका लगाने के लिये पात्र, जिले में कुल 78 हजार 310 बच्चों को टीका लगाने का लक्ष्य*

Listen to this article
  1. *23 मार्च से 12 से 14 वर्ष के बच्चों का कोविड टीकाकरण प्रारम्भ हुआ, 15 मार्च 2010 के पूर्व जन्मे बच्चे टीका लगाने के लिये पात्र, जिले में कुल 78 हजार 310 बच्चों को टीका लगाने का लक्ष्य*
    उज्जैन 23 मार्च। उज्जैन जिले में 23 मार्च से 12 से 14 वर्ष के बच्चों का कोविड का टीकाकरण प्रारम्भ हो गया है। उज्जैन शहर में 20 स्कूलों में टीकाकरण का कार्य प्रारम्भ हुआ। 15 मार्च 2010 के पूर्व जन्मे बच्चे टीका लगवाने के लिये पात्र हैं। जिले में कुल 78 हजार 310 बच्चों को टीका लगाया जाना है। बच्चों को कोबावेक्स नामक वेक्सीन लगाई जा रही है। पहला टीका लगने के 28 दिन बाद दूसरा टीका लगेगा। टीका लगाने के लिये ऑनलाइन, ऑफलाइन व ऑनसाइट वेक्सीनेशन का रजिस्ट्रेशन होगा।
    जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.केसी परमार ने बताया कि टीकाकरण के लिये जिले में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं स्कूलों में टीकाकरण केन्द्र बनाये गये हैं।
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे