स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंध निदेशक श्री सी. एस. शेट्टी मंदिर पधारे
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंध निदेशक श्री सी. एस. शेट्टी मुम्बई से आज सपरिवार श्री महाकालेश्वर मंदिर दर्शन हेतु पधारे. उन्होंने बताया कि महाकाल मंदिर में बाबा के साक्षात दर्शन से जीवन धन्य हो गया . वे काफी वर्षोँ से पूजन दर्शन हेतु प्रतीक्षारत थे. पूजन मंदिर के पूजारी श्री प्रदीप गुरुजी ने कराया.
श्री शेट्टी मंदिर की व्यवस्थाओं से अत्यंत प्रसन्न हुए। उन्हें मंदिर के विस्तारीकरण व भविष्य की योजनाओं की जानकारी दी गई. श्री शेट्टी ने मंदिर विस्तारीकरण योजना हेतु हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया. इतनी बड़ी सँख्या में श्रद्धालुओं के सतत आगमन व निर्विघ्न सुलभ दर्शन से वे विस्मित हो गए. मंदिर प्रशासक श्री गणेश कुमार धाकड़ ने दुपट्टा, भगवान श्री महाकाल की तस्वीर तथा प्रसाद भेँट कर श्री रेड्डी का सम्मान किया. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के स्टेट हेड, सभी संभाग सर्किल प्रमुख व अन्य वरिष्ठ अधिकारिगण मंदिर अधिकारी श्री जूनवाल आदि उपस्थित थे.
2022-03-20