*अनन्तिम चयन सूची जारी, चयन सूची के सम्बन्ध में किसी को कोई आपत्ति हो तो 29 मार्च तक प्रस्तुत करें*

Listen to this article

*अनन्तिम चयन सूची जारी, चयन सूची के सम्बन्ध में किसी को कोई आपत्ति हो तो 29 मार्च तक प्रस्तुत करें*

उज्जैन 20 मार्च। महिला एवं बाल विकास विभाग उज्जैन शहर क्रमांक-2, 3, 4 के परियोजना अधिकारी ने अवगत कराया है कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के चयन एवं नियुक्ति चयन समिति द्वारा जांच उपरान्त अनन्तिम चयन सूची जारी की है। अनन्तिम चयन सूची के सम्बन्ध में यदि किसी आवेदक को कोई आपत्ति हो तो वह सप्रमाण अपनी आपत्ति लिखित रूप में 29 मार्च को शाम 5 बजे तक उक्त परियोजना अधिकारी के कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं।

परियोजना अधिकारी ने इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि परियोजना उज्जैन शहर क्रमांक-2 में सहायिका के पद पर सुश्री तारा जाटव, सुश्री दीपा सिंह पति संजय, सुश्री हेमलता कुलदीपक गोठवाल, उज्जैन शहर क्रमांक-3 में सहायिका के पद पर सुश्री आरती बंसल, सुश्री संतोष मालवीय, सुश्री योगिता सूर्यवंशी, सुश्री दीपमाला कसेठिया, सुश्री निशा मरोठिया, सुश्री दीपाली बिजोरे एवं कार्यकर्ता के पद पर सुश्री संगीता खत्री, सुश्री रिजवाना कुरैशी, उज्जैन शहर क्रमांक-4 में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पद पर सुश्री मनीषा मालवीय, सुश्री कीर्ति मालवीय, सहायिका के पद पर सुश्री शशिकला हिरवे, सुश्री दुर्गा सिसौदिया, सुश्री सीमा मालवीय, सुश्री नेहा शर्मा का अनन्तिम चयन किया गया है। इसी तरह उज्जैन शहर क्रमांक-4 में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पद पर पदोन्नति सुश्री अनीता चौहान का हुआ है।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे