*नारी सशक्तिकरण का संदेश लेकर निकली कलशयात्रा*
गायत्री शक्तिपीठ उज्जैन के 40 वें स्थापना दिवस पर आयोजित हो रहे 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ की कलश यात्रा निकली। जहां जहां से कलश यात्रा निकली नागरिकों ने अपने दरवाजे पर आरती ,पुष्प वर्षा, फल वितरण आदि से स्वागत किया। अनेक माता बहनों का कहना था कि धन्य भाग्य हमारे जो देव कलश पधारे।
*युवा बह जो समस्या का समाधान निकाले*
युवावस्था का काल अनमोल है,यह जीवन का स्वाति नक्षत्र जैसा है। युवावस्था का विकास चरित्र से होता है,बस्त्र से नहीं अतः आप वेश विन्यास के फेर में नहीं पड़े।यह आवाह्न श्री सुनील शर्मा जी टोली नायक शांतिकुंज हरिद्वार ने गायत्री शक्तिपीठ पर युवा सम्मेलन में किया।
युवा प्रवक्ता श्री धर्मेन्द्र मुकाती ने युवा जागरण के चार सूत्र
स्वस्थ युवा-सशक्त राष्ट्र।
शालीन युवा-श्रेष्ठ राष्ट्र।
सेवाभावी, युवा-सुखी राष्ट्र।
स्वावलंबी युवा-संपन्न राष्ट्र।
की विवेचना की।
श्री योगेश पाटिल ने अपने उद्बोधन में युवाओं से खूब धनार्जन करने को कहा लेकिन अर्जित धन को खर्च करने की कला भी सीखिए।धन सृजन में खर्च कीजिए व्यसन में नहीं।
युवाओं के लिए एक त्वरित प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। यहां 18 युवा समूहों का गठन किया जो युवाओं को सांस्कृतिक चेतना सूत्र देंगे और रचनात्मक गतिविधियों से जोड़ेंगे।
सोमवार सुबह 8 बजे यज्ञशाला में देव आवाहन,पूजन के बाद यज्ञ प्रारंभ होगा। पुंसवन संस्कारविशेष रुप से कराया जाएगा।
सांयकाल महिला सशक्तीकरण गोष्ठी और दीप यज्ञ होगा।
2022-03-13