उज्जैन उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन ने स्काउट गाईड कार्यालय में फिजियोथैरेपी सेंटर का लोकार्पण किया

Listen to this article

*उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव ने स्काउट गाईड कार्यालय में फिजियोथैरेपी सेंटर का लोकार्पण किया*

उज्जैन 08 मार्च। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने टॉवर चौक स्थित भारत स्काउट एवं गाईड कार्यालय में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की धर्मपत्नि श्रीमती साधना सिंह चौहान तथा श्री जेपी नड्डा की धर्मपत्नि श्रीमती नड्डा आदि ने फिजियोथैरेपि सेंटर का विधिवत फीता काटकर लोकार्पण किया। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव ने कहा कि फिजियोथैरेपि सेंटर एक चैतना का केंद्र रहेगा। मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चों की थैरेपि की जायेगी। यह एक साधना का केंद्र होगा। यह केंद्र सेवा का होगा। इसके पूर्व श्रीमती साधना सिंह चौहान ने कहा कि श्रीमती नड्डा का जन्मदिन है एवं अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर उक्त केंद्र का लोकार्पण महत्वपूर्ण रहेगा। श्रीमती नड्डा ने कहा कि मेरे जन्मदिन का इससे बेहतर कोई तोहफा नही हो सकता क्योंकि दिव्यांग बच्चों की थैरेपी सेंटर का लोकार्पण हुआ है। लोकार्पण कार्यक्रम के पूर्व स्काउट गाईड कार्यालय में सुंदरकाण्ड के समापन अवसर पर सब ने आरती भाग लिया। कार्यक्रम में गणमान्य नागरीक आदि उपस्थित थे।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे