उज्जैन दताना हवाईअड्डे पर एडवैचर लवर्स ने लिए स्काइडिविंग का अनुभव को धार जिले की अभिश्री चौधरी ने किया सझा

Listen to this article

*उज्जैन में एडवेंचर लवर्स ने लिए स्काइडिविंग का अनुभव*
उज्जैन में पहला दिन स्काइडिविंग का अनुभव एडवेंचर लवर्स के लिए रोमांचक भरा रहा । आज दिनांक 4.3.2022 को कुल 14 जंप्स की गई जिसमे प्रतिभागियों द्वारा उज्जैन को Bird Eye View से अनुभव किया आज के डाइवर्स नीमच, उज्जैन, भोपाल, इंदौर , धार जिलों से सम्मलित हुए । अभिश्री चौधरी जो कि इंदौर से आई थी 18 साल की इस युवा लडकी ने अपने अनुभव साझा किए जिसमें उन्होंने इसे जीवन का सबसे रोमांचक समय बताया प्लेन से फ्री फॉल करते समय का अनुभव सबसे अलग था जो शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता ऐसा अभी श्री ने बताया सभी जंपर्स अपने परिवार सहित उपस्थित हुए एवं मध्य प्रदेश पर्यटन एवं संचालक संस्था स्काई हाई का आभार व्यक्त किया । उक्त आयोजन में श्री उमाकांत चौधरी (उप संचालक) मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड, श्री रुद्र भानू सोलंकी (स्काई हाई डायरेक्टर) श्री दिग्विजय सिंह (स्काई हाई) , श्री केके सिंह सहायक संचलक मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड, श्री अवनीश यादव परियोजना सहायक, श्री किरण यादव परियोजना सहायक मौजूद थे ।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे