उज्जैन के 15 मेडिकल की पढ़ाई कर रहे विधार्थीयो के युक्रेन में फंसे हे।
पालकों ने मुख्यमंत्री व सांसद को पत्र देकर भारत लाने की गुहार लगाई कहा हमारे बच्चे सिग्रह भारत लाये जाने की व्यवस्था करे
यह जानकारी संजय यादव उमेश भार्गव मुकेश त्रिवेदी जितेन्द्र शर्मा विजय दुबे ने पत्रकारों को दी
उज्जैन के करीब 15 विधार्थी मेडिकल की पढ़ाई के लिए गये युक्रेन में फंसे हुए हैं। सरकार उन्हें भारत लाने मे हमारी मदद करे वहां से भारत आने के लिए फ्लाइट नहीं मिल रही है। वे क्यू नामक शहर में है जहां बाजार बंद हो गए हैं इससे उन्हें वहां भोजन भी नहीं मिल रहा है वहा पढाई करने वाले विद्यार्थियों ने विडियो बनाकर अपने परिजनों को भेजा था जिसमें भारत सरकार से युक्रेन से भारत लाने का अनुरोध कर रहे हैं करीबन 7 छात्र ओर 8 छात्राएं युक्रेन के टनौंपिल व क्यू नामक शहर में मेडिकल युनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे हैं सभी छात्रों ने अपने अपने पालकों को विडियो बना कर भेजे गए हैं जिसमें उन्होंने जिक्र किया है रुसी बार्डर से बुधवार रात से ही धमाकों की आवाजें आ रही है। इससे उज्जैन के विधार्थी डर कर क्यू से भारत की फ्लाइट मिलने की उम्मीद कर रहे हैं परन्तु सरकार ने सभी फ्लाइट केन्सल कर दी। बाजार भी बन्द है बैकौ के आगे लम्बी कतारें है रुपये भी नहीं निकला सकते जहां भारत की फ्लाइट का किराया भी बडकर दुगना तिगुना हो गया है। विधार्थीयो के पालकों ने मिडिया के माध्यम से वहा फसे बच्चों को भारत लाने की सरकार से मदद करने का आग्रह किया है। वहीं गुरूवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं सांसद अनिल फिरोजिया जी को युक्रेन में फसे विधार्थीयो की जानकारी दी थी पालकों का कहना है कि अभी तक तो पालकों से विडियो कालिंग पर बात हो रही है। कही आने वाले समय में वह भी बन्द होने पर बच्चों से सम्पर्क भी न टुट जाऐ बच्चे वहां हेल्पलेस हो गए हैं। अब सिर्फ भारत सरकार ही से उम्मीद की जा सकती है। वहा पढ़ाई कर रहे विधार्थी विनीत मुसले आकाश भार्गव नचन जोशी ओपील जैन मेधा त्रिवेदी मनसी दुबे धरती पटेल मोहिनी सिंह किन्ना जोशी शिवानी शर्मा आशी शर्मा अनुष्का यादव आदि विधार्थी फसे हुए हैं।
2022-02-25