शिवनवरात्रि के तीसरे दिन बाबा महाकाल ने किया घटाटोप रूप धारण
शिव नवरात्रि के तीसरे दिन सायं पूजन के पश्चात बाबा महाकाल ने श्री घटाटोप स्वरूप में भक्तों को दर्शन दिये। प्रातः शासकीय पुजारी श्री घनश्याम शर्मा के आचार्यत्व में 11 ब्राह्मणों द्वारा श्री महाकालेश्वर भगवान का अभिषेक, एकादश-एकादशनी रूद्रपाठ से किया तथा सायं पूजन के पश्चानत बाबा श्री महाकाल को नवीन नारंगी रंग के वस्त्र धारण कराये गये। इसके अतिरिक्त कटरा, मेखला, दुपट्टा, मुकुट, मुण्डमाल, छत्र, माला एवं फलों की माला आदि पहनाई गई ।
आज 24 मार्च को भगवान महाकाल छबीना स्वररूप में दर्शन देंगे।
* श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रांगण में शिवनवरात्रि के तीसरे दिन हरिकीर्तन हुआ। कथारत्न हरिभक्त परायण पं. रमेश कानडकर जी द्वारा शिवकथा हरिकीर्तन सायं 04 से 06 बजे तक प्रतिदिन मंदिर परिसर में नवग्रह मंदिर के पास संगमरमर के चबूतरे पर किया जा रहा है.
2022-02-23