*स्वच्छता के जनक थे संत शिरोमणि गाडगे जी महाराज– विवेक जोशी*
संत शिरोमणि गाडगे महाराज की जयंती के अवसर पर भाजपा अजा मोर्चा नगर जिला उज्जैन द्वारा एल पी भार्गव नगर स्थित संत श्री की प्रतिमा पर भाजपा नगर अध्यक्ष विवेक जोशी एवं मोर्चा अध्यक्ष मनोज मालवीय के नेतृत्व में माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की गई । इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष श्री विवेक जोशी ने कहा कि संत शिरोमणि गाडगे महाराज स्वच्छता के जनक थे , उनके विचारों को आत्मसात कर हम सभी को समाज में जन जागरण अभियान के माध्यम से स्वच्छता में योगदान देना चाहिए । इस अवसर पर रजक समाज के वरिष्ठ निलेश बिलोदिया , नारायण बाथरी , सविता बाथरी , चंदू पहलवान , पूर्व महापौर मीना जोनवाल , विशाल राजोरिया, संजय अग्रवाल, सुरेश गिरी, राजकुमार बंसीवाल , ओमप्रकाश मोहने , भगवानदास गिरी , सुशीला जाटवा , सुरेखा तवर, सुनील चावण्ड,अनिल सिंदल, सुरेंद्र मेहर, मनोज नागदेवे, आदर्श मकवाना , विशाल राठौड़, पवन डायमा, जितेंद्र बिहानिया, अजय मकवाना , अजय जाटवा, कमल बिलोनिया सहित मोर्चा कार्यकर्ता उपस्थित थे । जानकारी मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा ने दी ।